image: Serious allegations against police in Udham Singh Nagar

उत्तराखंड: पुलिस पर गंभीर आरोप..युवक को बिना बात के चौकी लाकर पीटा..SP ने दिए जांच के आदेश

मामला जैसे ही अधिकारियों के संज्ञान में आया तो एसपी राजेश भट्ट ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही होगी।
Jan 9 2021 4:25PM, Writer:Komal Negi

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले से एक बड़ी खबर है। उधम सिंह नगर जिले की बेरिया चौकी पुलिस पर एक शख्स को बेवजह जमकर पीटने का आरोप लगाया है। मामला जैसे ही अधिकारियों के संज्ञान में आया तो एसपी राजेश भट्ट ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि अगर कोई भी दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही होगी। बाजपुर के ठोठूपुरा गांव के रहने वाले राहुल ने पुलिस पर बेवजह जमकर पीटने का आरोप लगाया है। पीड़ित राहुल का कहना है कि वह देर शाम घरेलू सामान लेने जा रहा था। तभी दो सिपाहियों ने उसे चौकी के सामने रोक लिया। इसके बाद पुलिस वालों ने चालान करने के लिए 1000 रुपये की मांग की। राहुल का कहना है कि उन्होंने इस बात का विरोध किया तो कांस्टेबल गुस्से में आ गए और राहुल का कॉलर पकड़कर घसीटते हुए चौकी में ले गए। उसके बाद उसकी जमकर पिटाई भी की गई। आरोप है कि कॉन्स्टेबल ने राहुल को धमकी दी थी कि अगर किसी के पास कंप्लेन करने गया तो उसे झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भेज देंगे। इस मामले में एसपी राजेश भट्ट का कहना है कि अगर सिपाहियों द्वारा राहुल के साथ दुर्व्यवहार किया गया है, तो इसकी जांच होगी। जांच में अगर सिपाही दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।
यह भी पढ़ें - गढ़वाल में गुजरात की तर्ज पर उड़ान भरेंगे सी-प्लेन, केन्द्र सरकार ने मांगी डिटेल..जानिए खूबियां


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home