image: Narendra Singh Negi Blackmail

गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी को किया गया ब्लैकमेल..17 साल के बच्चे ने दी धमकी

एक युवक लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी को लगातार ब्लैकमेल कर रहा था, हालांकि पुलिस जब युवक को गिरफ्तार कर लाई तो नरेंद्र सिंह नेगी ने बड़ा दिल दिखाते हुए युवक को माफ कर दिया। आगे जानिए पूरा मामला
Jan 12 2021 2:05PM, Writer:Komal Negi

इंटरनेट के युग में साइबर क्राइम के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। हाल में उत्तराखंड के गढ़रत्न लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी भी साइबर ब्लैकमेलिंग का शिकार हो गए। एक युवक ने लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी से 20 हजार रुपये की फिरौती मांगी। कई बार समझाने पर भी जब युवक नहीं माना तो नरेंद्र सिंह नेगी को पुलिस में शिकायत दर्ज करानी पड़ी। शिकायत पर तुरंत कार्रवाई हुई। पुलिस युवक को पकड़कर थाने ले आई, लेकिन बाद में पता चला कि ब्लैकमेलिंग करने वाला युवक सिर्फ 17 साल का है। ऐसे में नरेंद्र सिंह नेगी ने बड़ा दिल दिखाते हुए युवक को माफ कर दिया। उन्होंने पुलिस को पत्र लिखकर युवक को छोड़ने की भी गुजारिश की। चलिए पूरा मामला बताते हैं। लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी ने अपने लेटर में लिखा कि साथियों मुझे ये देखकर बहुत दुख हुआ कि पहाड़ के कुछ असंस्कारी बच्चे साइबर क्राइम से हम कलाकारों को ब्लैकमेल कर रहे हैं। कुछ दिन पहले पौड़ी जिले के 17 साल के इंटर में पढ़ने वाले छात्र ने मेरे नए गीत ‘कुछ त बात होली’ को कॉपी कर के अपने चैनल में पोस्ट कर दिया। आगे पढ़िए

यह भी पढ़ें - सावधान..उत्तराखंड में भी बर्ड फ्लू की पुष्टि..देहरादून, ऋषिकेश, कोटद्वार, रायवाला में अलर्ट
यही नहीं युवक ने धमकी भी दी कि मेरे बैंक अकाउंट में 20 हजार रुपये जमा कराओ, वरना मैं इस गीत को कॉपी कर के 25-30 फर्जी अकाउंट में अपलोड कर दूंगा। नरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि हम युवक का नाम और गांव नहीं बता रहें हैं, लेकिन उसे समझाने की बहुत कोशिश की गई। जब युवक नहीं माना तो साइबर क्राइम के तहत पुलिस में शिकायत करनी पड़ी। पुलिस ने युवक को पकड़ लिया। युवक की उम्र और उसके भविष्य को देखते हुए मैंने उसे माफ कर दिया है। युवक ने माफीनामा लिखकर दिया है, कि वो आगे से ऐसी कोई गलती नहीं करेगा। लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि एक गीत को स्टूडियों में रिकॉर्ड करने से लेकर आउटडोर शूटिंग और एडिटिंग में हम कलाकारों को काफी रुपये खर्च करने पड़ते हैं। तब जाकर कोई गीत आप लोगों तक पहुंचता है। उन्होंने दूसरे के गीतों को चोरी कर के अपने सोशल मीडिया चैनल पर पोस्ट करने वालों से ऐसा ना करने की अपील की।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home