image: Electricity can be expensive in Uttarakhand

उत्तराखंड में महंगी होगी बिजली, नए टैरिफ पर लगी मुहर...जानिए नई दरें

आखिरकार उत्तराखंड में एक बार फिर से बिजली महंगी होने जा रही है। नई दरों के बारे में आप भी पढ़ लीजिए।
Jan 15 2021 10:19AM, Writer:Komal Negi

उत्तराखंड में एक बार फिर से बिजली महंगी होने जा रही है। उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने बिजली के दामों में बढ़ेतरी पर मुहर लगा दी है। नए टैरिफ का प्रस्ताव अब विद्युत नियामक आयोग को भेजा जाना है। खबर है कि गुरुवार को MD नीरज खैरवाल की अध्यक्षता में एक मीटिंग की गई। मीटिगमें बताया गया कि इस साल सिर्फ 9 करोड़ की बढ़ोतरी का प्रस्ताव भेजा जाएगा। बीपीएल परिवारों के लिए राहत की खबर ये है कि उनके लिए बिजली की दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी। इसके अलावा ऐसे उपभोक्ता जिनके पास 1 किलोवाट का कनेक्शन है और वो महीने में 100 यूनिट तक बिजली का इस्तेमाल करते हैं, उनके लिए भी बिजली की दरों में बढ़ोतरी नहीं होगी। इसके अलावा घरेलू श्रेणी में 1.99 फीसदी की बढ़ोतरी का प्रस्ताव पास हुआ है। , कमर्शियल श्रेणी में 4.05 प्रतिशत का प्रस्ताव पास हुआ है। एचटी उद्योग श्रेणी में 5.13 प्रतिशत और एलटी उद्योग श्रेणी में 2.5 प्रतिशत बढ़ोतरी के प्रस्ताव पर मुहर लगी है। इस बार बोर्ड मीटिंग में ये भी फऐसला लिया गया है कि रुड़की क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे।
यह भी पढ़ें - गढ़वाल: मोबाइल टावर पर चढ़े आंदोलनकारी, मचा हड़कंप..इलाके में तनावपूर्ण माहौल


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home