उत्तराखंड: सिर्फ 16 हजार रुपये में शुरू करें अपना उद्योग..सैकड़ों नौजवानों को मिल रहा है फायदा
ज्यादा जानकारी के लिए इन मोबाइल नंबर पर संपर्क करें। मोबाइल नंबर- 9639565309, 9720412107, 8979536621, 7617643577
Jan 18 2021 8:31PM, Writer:Komal Negi
आज हम आपको नैनीताल के हल्द्वानी में संचालित हो रहे बिष्ट उद्योग के बारे में बताएंगे। बिष्ट उद्योग से जुड़कर हर बेरोजगार युवा अपना काम शुरू कर सकता है। रोजगार शुरू करने के लिए ज्यादा जमापूंजी की भी जरूरत नहीं है। सिर्फ 15900 रुपये की लागत से आप अपना काम शुरू कर सकते हैं। नैनीताल के हल्द्वानी में स्थित बिष्ट कैंडल एंड लाइट ट्रेडिंग कंपनी बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार से जुड़ने का अवसर दे रही है। कंपनी से जुड़ कर युवा सिर्फ 15900 रुपये की पूंजी लगाकर अपना उद्योग शुरू कर सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क करें।
मोबाइल नंबर-9639565309, 9720412107, 8979536621, 7617643577..अपने जैसे दूसरे लोगों को भी रोजगार दे सकते हैं। बिष्ट उद्योग की तरफ से बेरोजगार भाई-बहनों की पूरी मदद की जाएगी। उद्योग से जुड़कर युवा अगरबत्ती, धूपबत्ती, कैंडल, चप्पल, साबुन, सर्फ और दूसरे कई उत्पाद बनाने की ट्रेनिंग ले सकते हैं। काम सिखाने में भी बिष्ट उद्योग की तरफ से पूरी मदद की जाएगी। यही नहीं कच्चा माल भी प्रोवाइड कराया जाएगा। आगे पढ़िए
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: झोपड़ी में लगी भीषण आग..बुरी तरह झुलसा युवक, जिंदा जले 3 मवेशी
प्रोडक्ट बनाने के लिए सामान कहां से लाना है, इसकी मार्केटिंग कहां और कैसे करनी है। इसकी ट्रेनिंग भी दी जाएगी। इस तरह सिर्फ 15900 रुपये की पूंजी लगाकर कोई भी बेरोजगार युवा अपनी फैक्ट्री खोल सकता है। अपने पैरों पर खड़ा हो सकता है। ज्यादा जानकारी के लिए www.bishtudhyog.com पर विजिट करें या नीचे दिए गए नंबरों पर संपर्क करें। बिष्ट उद्योग द्वारा बेरोजगार भाई-बहनों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए शुरू की गई ये पहल वाकई सराहनीय है। अब तक कई भाई-बहन बिष्ट उद्योग से जुड़कर अपने पांव पर खड़े हो चुके हैं। खुद समर्थ होने पर दूसरों को भी रोजगार दे रहे हैं। अपनी फैक्ट्री शुरू कर के स्वावलंबी बनने के मौका अब आपके पास भी है। ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क करें।
मोबाइल नंबर
9639565309, 9720412107, 8979536621, 7617643577