image: Kedarkhand tableau included in top 3

उत्तराखंड बनने के बाद ऐसा पहली बार हुआ..राजपथ पर केदारखण्ड की झांकी टॉप-3 में शामिल

राज्य बने के बाद ये पहली बार है, जब उत्तराखंड की झांकी को टॉप 3 में जगह मिली। 26 जनवरी को राजपथ पर उत्तराखण्ड राज्य की ओर से ‘‘केदारखण्ड’’ की झांकी प्रस्तुत की गई।
Feb 1 2021 4:58PM, Writer:Komal Negi

इस बार यानी 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजपथ, दिल्ली में उत्तराखण्ड की झांकी में प्रतिभाग करने वाले कलाकारों ने गजब कर दिया। इस झआंकी को देशभर में तीसरा स्थान मिला है। जी हां...राज्य बने के बाद ये पहली बार है, जब उत्तराखंड की झांकी को टॉप 3 में जगह मिली। 26 जनवरी को राजपथ पर उत्तराखण्ड राज्य की ओर से ‘‘केदारखण्ड’’ की झांकी प्रस्तुत की गई। उत्तराखण्ड की झांकी को देश में तीसरे स्थान के लिए पुरस्कृत किया गया। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने उत्तराखण्ड की झांकी को देश में तीसरा स्थान प्राप्त होने पर सभी कलाकारों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखण्ड की झांकी को तीसरा स्थान मिला यह राज्य के लिए गर्व की बात है। राज्य बनने के बाद उत्तराखण्ड की झांकी को पहली बार शीर्ष तीन झांकियों में स्थान मिला। उत्तराखण्ड की थीम झांकी में स्पष्ट दिख रही थी। उन्होंने झांकी बनाने वाले कलाकारों को भी इसके लिए बधाई दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि झांकी के सभी 12 कलाकारों को 25-25 हजार रूपये पारितोषिक दिये जायेंगे। उत्तराखण्ड की झांकी ‘‘केदारखण्ड’’ में टीम लीडर/उप निदेशक सूचना श्री के.एस. चौहान के नेतृत्व में 12 कलाकारों ने प्रतिभाग किया। झांकी का थीम सांग ‘‘जय जय केदारा’’ था। वास्तव में कलाकारों ने राज्य का गौरव बढ़ाया है। उत्तराखण्ड राज्य बनने के बाद 12 बार उत्तराखण्ड की झांकी गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजपथ में प्रदर्शित की गई। पिछले चार सालों से प्रतिवर्ष उत्तराखण्ड की झांकी प्रदर्शित की गई। ये पहली बार है, जब उत्तराखंड की झांकी को तीसरा स्थान मिला

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में दुखद हादसा..टैंपो और इनोवा की भीषण टक्कर, 2 लोगों की मौके पर मौत


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home