image: Silver coins found in Haldwani car

उत्तराखंड: तलाशी के दौरान कार में मिला चांदी के सिक्कों से भरा घड़ा..पुलिस भी हैरान

पुलिस ने एक कार को रोककर तलाशी ली तो होश उड़ गए। कार में चांदी के सिक्कों से भरा हुआ घड़ा बरामद किया गया है।
Feb 2 2021 7:04PM, Writer:Komal Negi

उत्तराखंड के नैनीताल जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। कोतवाली क्षेत्र की पुलिस चौकी इलाके में पुलिस ने एक कार को रोककर तलाशी ली तो होश उड़ गए। कार में चांदी के सिक्कों से भरा हुआ घड़ा बरामद किया गया है। पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लिया और इस बात की सूचना आयकर विभाग को दी है। फिलहाल कार चालक को हिरासत में लिया गया है। चौकी प्रभारी दिनेश चंद्र जोशी के मुताबिक सोमवार की रात वह मोती नगर बैरियर के पास चेकिंग कर रहे थे। तभी सामने से एक कार आती दिखी उन्होंने कार को रोका और तलाशी ली तो कार में पुराने चांदी के सिक्कों से भरा हुआ घड़ा मिला। घड़े में कुल मिलाकर 1244 चांदी के सिक्के थे। जब कार चालक से इसके बारे में सवाल पूछा गया तो वह सही जवाब नहीं दे पाया । पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में ले लिया है और आयकर विभाग को इसकी जानकारी दे दी है। कार चालक का नाम भीम सिंह बताया जा रहा है जोकि काठगोदाम का रहने वाला है।

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: शिक्षा विभाग का गजब हाल..सरकारी आदेश के बिना 200 स्कूलों में शुरू हुई परीक्षा


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home