पहाड़ के पवनदीप ने कपिल शर्मा के शो में मचाया धमाल..सुरों से जीता देश का दिल..देखिए वीडियो
पवनदीप ने हाल ही में अपनी जादुई आवाज से कपिल शर्मा समेत वहां मौजूद मेहमानों और ऑडियंस का मन मोह लिया। देखिए वीडियो-
Feb 4 2021 2:16PM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड के मशहूर कलाकार पवनदीप राजन सब के दिलों में घर कर चुके हैं। गायन के क्षेत्र में पवनदीप लगातार नाम अर्जित कर रहे हैं। इतने कम समय में और इतनी कम उम्र में पवनदीप सिंह ने कई प्रतिष्ठित कलाकारों एवं आम जनता का मन मोह लिया है। मूल रूप से उत्तराखंड के चंपावत जिले के पवनदीप राजन रियलिटी शो में आने से पहले भी उसी पैशन के साथ तरह-तरह के वाद्ययंत्र बजाते थे और कई गीतों को अपनी आवाज में जीवित कर चुके हैं। अब वे अपने गायन का जादू तमाम रियलिटी शो में दिखा रहे हैं। इसी बीच पवनदीप राजन के नाम एक बड़ी उपलब्धि जुड़ चुकी है। देश के टॉप कॉमेडियन और टीआरपी के मुताबिक जनता द्वारा सबसे अधिक पसंद किया जाने वाला "द कपिल शर्मा शो" में पवनदीप ने हाल ही में अपनी जादुई आवाज से कपिल शर्मा समेत वहां मौजूद मेहमानों और ऑडियंस को दीवाना बना दिया।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स को मिली बड़ी कामयाबी, तमिलनाडु से गिरफ्तार हुआ इनामी बदमाश
जी हां, हाल ही में टेलीलास्ट हुए द कपिल शर्मा शो के लेटेस्ट एपिसोड में कपिल शर्मा ने पवनदीप राजन की शानदार गायकी को देखते हुए खास उनको शो में गाना गाने का इनविटेशन दिया। यह बात कपिल शर्मा ने खुद कही। उन्होंने पवन के गायन और उनके टैलेंट की खूब तारीफ की और कहा कि चूंकि वे खुद एक।म्यूजिक लवर हैं इसलिए उन्होंने खास पवन को शो पर गाना गाने के लिए इनवाइट किया। उन्होंने कहा कि पवन के अंदर काफी टैलेंट है और यही वजह है कि उन्होंने पवनदीप राजन को शो में बुलाया। स्टेज पर आने के बाद पवनदीप ने बाजीराव मस्तानी का मशहूर गाना " आयत " गाया और सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। पवनदीप का गाना कपिल शर्मा और मेहमानों को इतना पसंद आया कि अंत में सभी अपनी सीट से खड़े हो गए। कपिल ने पवनदीप को उपहार के तौर पर एक लेटेस्ट स्मार्टफोन गिफ्ट में दिया। मूल रूप से चंपावत के रहने वाले मशहूर सिंगर पवनदीप राजन उत्तराखंड का नाम देश भर में रोशन कर रहे हैं। " द वॉइस " में जीत का डंका बजाकर चंपावत के पवनदीप राजन ने अपनी काबिलियत की जीती जागती मिसाल पेश की थी।
यह भी पढ़ें - ये शानदार काम करने वाला देश का पहला राज्य बना उत्तराखंड, योगी आदित्यनाथ देंगे सम्मान
आजकल पवनदीप राजन इंडियन आइडल सीजन 12 में प्रतिभागी के तौर पर दिख रहे हैं। इंडियन आईडल में भी पवनदीप की काबिलियत और गायन के चर्चे सब की जबान पर हैं। हर परफॉर्मेंस में अलग-अलग इंस्ट्रूमेंट्स बजा कर पवनदीप इंडियन आईडल में खूब धमाल मचा रहे हैं। इंडियन आइडल में पवनदीप ने पिछले हफ्ते सबसे अधिक वोट हासिल कर जीत की ओर एक बड़ा कदम आगे बढ़ाया था। उत्तराखंड और देशभर की जनता का प्यार पवनदीप को वोट के तौर पर मिला और उनको सभी प्रतिभागियों में सबसे अधिक वोट मिले। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी अपने वीडियो संदेश में उत्तराखंड के निवासियों को पवनदीप के पक्ष में वोट करने की अपील की। उन्होंने पवनदीप को बधाई देते हुए राज्य की जनता से उन को अधिक से अधिक वोट देने की अपील की और साथ ही उनके जीत की कामना भी की। वहीं बीते सप्ताह शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने उनके घर पहुंच कर उनके परिजनों को शुभकामनाएं दीं। आपको बता दें कि पवनदीप इंडियन आईडल के हर एपिसोड में अलग-अलग वाद्य यंत्रों का प्रयोग करते हैं और वे जजों और कई दिग्गज कलाकारों को अपनी काबिलियत और गायकी का मुरीद बना चुके हैं।