उत्तराखंड: उप निदेशक सूचना को मिला बड़ा दायित्व..कुम्भ में तीसरी बार निभाएंगे ये ज़िम्मेदारी
एक बार फिर से उप निदेशक सूचना योगेश मिश्रा को एक बार फिर से बड़ा दायित्य सौंपा गया है।
Feb 26 2021 5:28PM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड की तीर्थनगरी हरिद्वार एक बार फिर से तैयार है। दुनिया के सबसे बड़े मेलों में शुमार होने वाला कुम्भ मेला जैसे जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे ही दुनियाभर की निगाहें हरिद्वार पर आकर टिक गई हैं। ऐसे में बेहतर प्रबंधन और बेहतर व्यवस्था के जरिए ही देश-दुनिया में अलग पहचान बनाई जा सकेगी। इस बात कुम्भ मेला 2021 मे मीडिया प्रबन्धन एवं विशेष कवरेज के लिए उत्तराखण्ड शासन द्वारा उप निदेशक सूचना योगेश मिश्रा को दायित्व दिया गया है। नैनीताल जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल द्वारा योगेश मिश्रा को कार्य मुक्त कर दिया है। योगेश मिश्रा 27 फरवरी को मेलाधिकारी दीपक रावत को अपना योगदान प्रस्तुत करेंगे। गौरतलब है कि मेला अधिकारी दीपक रावत ने शासन से योगेश मिश्रा को मीडिया प्रबन्धन के लिए कुम्भ मे भेजे जाने की अनुशंसा की थी। जिसके क्रम मे महानिदेशक सूचना डा. मेहरबान सिह बिष्ट द्वारा योगेश मिश्रा को कुम्भ मेले की कवरेज एवं मीडिया समन्वय का दायित्व सौपा है। योगेश मिश्रा ने बताया कि इससे पूर्व वह कुम्भ तथा अर्द्ध कुंभ हरिद्वार मे मीडिया प्रबन्धन एवं कवरेज का कार्य कर चुके है तथा यह सौभाग्य है कि उन्हे तीसरी बार कुम्भ मेले मे ड्यूटी आवंटित की गई है। कुल मिलाकर एक बार फिर से उप निदेशक सूचना योगेश मिश्रा को बड़ा जिम्मा सौंपा गया है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: बड़े भाई को वीडियो कॉल कर झील में कूदा छोटा भाई..दर्दनाक मौत