उत्तराखंड: ट्रक ने स्कूटी को कुचला..29 साल के सुमित बिष्ट की मौत..घर में पसरा मातम
उत्तराखंड में एक भीषण हादसे की खबर सामने आ रही है। इस हादसे में 29 साल के एक युवक की मौत हो गई।
Mar 2 2021 10:13AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड में हादसे लगातार बढ़ रहे हैं। इस बीच एक और दर्दनाक हादसे की खबर है। खबर नैनीताल जिले से है। यहां काठगोदाम थाना क्षेत्र में ट्रक की चपेट में आने से स्कूटी सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। 108 सेवा की मदद से युवक को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। स्कूटी सवार सुमित बिष्ट भुजियाघाट से हल्द्वानी लौट रहा था। इसी दौरान वो ट्रक की चपेट में आ गया। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को इस बात की खबर की। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे तत्काल पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. सुमित हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र का रहने वाला था। सुमित के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है. वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। ट्रक को कब्जे में ले लिया है. हालांकि अभी चालक फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।