उत्तराखंड STF की बड़ी कामयाबी, तेंदुए की 6 खाल के साथ तस्कर अरेस्ट..कीमत 50 लाख
तेंदुए की छह खाल, नाखून, दांत के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। इस खाल की कीमत इंटरनेशनल मार्केट में 50 लाख रुपये है।
Mar 2 2021 8:02PM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड में वन्यजीवों की तस्करी के मामले बढ़ रहे हैं। इस बीच एसटीएफ के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है। एसटीएफ टीम ने पिथौरागढ़ के सेराघाट में छापा मारा और तेंदुए की छह खाल, नाखून, दांत के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। इस दौरान मौके से बरामद ऑल्टो कार को भी सीज किया गया। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस खाल की कीमत इंटरनेशनल मार्केट में 50 लाख रुपये है। अंधेरे का फायदा उठाकर तस्कार का एक साथी मौके से फरार हो गया। दरअसल एसटीएफ को सूचना मिली थी कि अन्तर्राष्ट्रीय तस्कर वन्यजीवों के अंगों की तस्करी करने की फिराक में है। तुरंत ही एसटीएफ ने कुमाऊं यूनिट को अलर्ट कर दिया। सेराघाट क्षेत्र में घेराबंदी की गई। अभियुक्त राहुल सिंह डसीला को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से तेंदुए की 6 खाल, 43 नाखून व 24 दांत और ऑल्टो कार बरामद किया गया । उसका साथी सोनू डोभाल अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। अभियुक्त ने कड़ी पूछताछ के बाद बताया कि वो जंगल में करंट लगाकर तेंदुओं का शिकार करते हैं। वन्यजीवों के अंगों को ऊंची कीमतों पर नेपाल के वन्यजीव तस्करों को बेचते हैं। बरामद खालों की अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब पचास लाख है। खाल को नेपाल में किस-किस को सप्लाई किया जाता था, इस बारे में कड़ी पूछताछ जारी है।
यह भी पढ़ें - गढ़वाल: 250 मीटर गहरी खाई में गिरा वाहन...पुलिस ने गोल्डन आवर में किया सराहनीय काम