image: Water shortage in Pauri Garhwal

गढ़वाल: गर्मी आते ही पानी के लिए हाहाकार, महिलाओं ने किया DM का घेराव

जैसे ही जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदण्डे बाजार पहुंचे, तो ग्रामीण महिलाए खाली बर्तन लेकर बाजार में एकत्रित हो गईं।
Mar 4 2021 3:13PM, Writer:इन्द्रजीत असवाल

पौड़ी गढ़वाल में पानी की किल्लत हमेशा ही बनी रहती है। इस बीच कल्जीखाल से एक बड़ी खबर है। कल्जीखाल ब्लॉक के औचिक निरीक्षण कार्यक्रम था। औचक निरीक्षण के बाद जैसे ही जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदण्डे बाजार पहुंचे, तो ग्रामीण महिलाए खाली बर्तन लेकर बाजार में एकत्रित हो गईं। महिलाओ ने डीएम की गाड़ी रोक दी और पानी की समस्या को लेकर लिखित ज्ञापन दिया। महिलाओं ने कहा क्षेत्र में जल संकट को देखकर लम्बी लड़ाई के बाद क्षेत्र को 27 करोड़ लगात की चिनवाड़ी डांडा पेयजल योजना योजना निर्माण के बाद भी जलापूर्ति नही हो रही है। ज्ञापन में महिलाओ ने कहा की इस पम्पिंग योजना के लिए उन्होंने भारी जनांदोलन किया, उसके बाद अभी भी पानी नसीब नही हो रहा। उन्होंने कहा अभी ये हाल है, तो आगे मई जून में क्या स्थिति होगी। जिलाधिकारी ने महिलाओं की शिकायत को गम्भीरता पूर्वक सुना और तत्काल कार्यवाही का आश्वासन दिया।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: छात्र नेता की खुदकुशी के मामले में नया मोड़...प्रेमिका और उसके माता-पिता पर मुकदमा


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home