उत्तराखंड के CM का इस्तीफा..मनीष सिसोदिया बोले-2022 से पहले मान ली हार
मनीष सिसोदिया ने सोशल मीडिया के जरिए बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तराखंड में मुख्यमंत्री बदलकर बीजेपी ने 2022 से पहले ही अपनी हार स्वीकार कर ली है।
Mar 9 2021 7:13PM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड में सियासी उठापटक के बाद आखिरकार त्रिवेंद्र रावत ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। उनके इस्तीफा दिए जाने पर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर निशाना साधा है। मनीष सिसोदिया ने सोशल मीडिया के जरिए बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तराखंड में मुख्यमंत्री बदलकर बीजेपी ने 2022 से पहले ही अपनी हार स्वीकार कर ली है। मनीष सिसोदिया ने कहा कि 4 साल में बीजेपी एक ऐसा काम नहीं कर सकी, जिसके दम पर दोबारा वोट मांगे जा सके। मनीष सिसोदिया ने आगे कहा कि बीजेपी को उत्तराखंड की जनता के 4 साल खराब करने के लिए माफी मांगनी चाहिए। आपको बता दें कि मनीष ने त्रिवेंद्र सरकार को प्रदेश के विकास में किए गए 5 कामों पर खुली डिबेट की चुनौती दे दी थी।
यह भी पढ़ें -
उत्तराखंड के पहले डिप्टी सीएम बन सकते हैं पुष्कर सिंह धामी..जानिए उनका राजनीतिक सफर