उत्तराखंड से शर्मनाक खबर..लड़की से अश्लील बात करने वाला कांग्रेस नेता गिरफ्तार
आज़ाद अली ने फोन पर अश्लील बातें करते हुए महिला को होटल बुलाने ख्वाहिश पूरी करने जैसी अभद्र बाते की है।
Mar 22 2021 7:58PM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड से एक बड़ी खबर है। आजाद अली के बारे में आप जानते होंगे। जी हां आजाद अली जो कि कांग्रेस नेता व किशोर उपाध्याय के समय प्रदेश कांग्रेस सचिव रह चुके हैं। आजाद अली को शहर कोतवाली पुलिस ने गम्भीर आरोप में मुकदमा दर्ज करने के बाद अरेस्ट कर लिया है। सहसपुर विधानसभा से आज़ाद अली पर आरोप है कि एक निजी बैंकिंग कंपनी से आए पॉलिसी कॉल के बाद आज़ाद अली ने फोन पर अश्लील बातें करते हुए महिला को होटल बुलाने ख्वाहिश पूरी करने जैसी अभद्र बातें की हैं। शहर कोतवाल शिशुपाल नेगी ने जानकारी देते हुए कहा है कि व्हाट्सअप्प कॉल पर ये बातचीत की गई थी। महिला के आरोप पर मुकदमा दर्ज करते हुए आज़ाद अली को अरेस्ट कर कोर्ट में पेश किया जा रहा है इसके बाद से प्रदेश कांग्रेस में हड़कंप मचा है। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह द्वारा यौन उत्पीडन के गम्भीर आरोपों का संज्ञान लेते हुए आजाद अली को तत्काल प्रभाव से पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। प्रदेश कांग्रेस महामंत्री संगठन विजय सारस्वत ने बताया कि आजाद अली पर लगे यौन उत्पीड़न के गम्भीर आरोपों तथा पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के परिपेक्ष में पार्टी नेतृत्व द्वारा स्वतः संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रभाव से उनकी सदस्यता समाप्त कर पार्टी से निष्कासित करने का निर्णय लिया गया है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में कोरोना की दूसरी लहर, आज 104 लोग पॉजिटिव..स्वास्थ्य विभाग अलर्ट