ये है गढ़वाल में मौजूद नेशनल हाईवे, जहां 15 दिन में ही उखड़ गई सड़क..हद है
पहाड़ में सड़कों के क्या हाल हैं? ये सवाल जैसे ही मन में कौंधता है, तो माथे पर चिंता की लकीरें खिंच जाती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि सड़कें बेहद ही बुरे दौर से गुजर रही हैं।
Mar 24 2021 11:43AM, Writer:इन्द्रजीत असवाल
विगत कई दिनों से सोशल मीडिया पर लगातार पहाड की सड़कों पर हो रहे घटिया डामरीकरण की वीडियो फ़ोटो अपलोड हो रही है। हमारी टीम द्वारा 4 दिन पहले नेशनल हाईवे 534 के घटिया डामरीकरण उखड़ने की खबर दिखाई गई थी जो कि केवल एक आधे किलोमीटर तक की थी । लेकिन आज स्थानीय युवाओं के द्वारा हमारी टीम को नेशनल हाईवे 534 पाटीसैंण बोसाल मैटाकुण्ड आदि जगहों को दिखाया गया जहाँ पर एक माह व 15 दिन पहले डामरीकरण किया गया था। धरातल की हकीकत हम आपको अपने कैमरे व यही के लोकल युवा की जुबानी दिखा रहे हैं। किस प्रकार से डामरीकरण उखड़ रखा है व पूरी सड़क पर बजरी व रोड़ी डामर से अलग होकर सड़क किनारे व बीच में इकठ्ठा हो गई है। अब इस सम्बंध में हमारे द्वारा फोन पर NH के अधिशासी अभियंता महावीर जी से बात की गई तो उनका कहना था कि सड़क सही मानकों के तहत बन रही है। उनका कहना है हमारे जेई रोज मौके पर रहते हैं यदि सड़क खराब होती है तो कार्यदायी संस्था 1 साल तक उसको ठीक करेगी। अब सवाल उठता है कि एक साल की गारंटी कार्यदायी संस्था की है तो क्या केवल एक साल के लिए ही होता है डामर या फिर जनता के खून पसीने की कमाई को ठिकाने लगाया जाता है? जाहिर है कि शासन, विभाग कार्यदायी संस्था सबकी मिली भगत से सरकारी धन को ठिकाने लगाया जाता है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में कोरोना की दूसरी लहर, कड़े कदम उठा सकती है सरकार..नई गाइडलाइन जारी