उत्तराखंड में कोरोना की वापसी..लंबे वक्त बाद 1 ही दिन में 200 लोग पॉजिटिव
बुद्धवार को लंबे समय के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 200 नए मामले सामने आए। वहीं, 49 ठीक होकर होकर सम्बन्धित चिकित्सालयों से अपने घर के लिए रवाना हो गए।
Mar 24 2021 10:05PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड में भी लगातार कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है। राज्य में कोरोना के एक्टिव मामले 1115 हो गए हैं। उत्तराखंड में अब तक कोरोना का कुल आंकड़ा 98880 पहुंच गया है। इनमें से 94934 लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं।बुधवार को लंबे समय के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 200 नए मामले सामने आए। वहीं, 49 ठीक होकर होकर सम्बन्धित चिकित्सालयों से अपने घर के लिए रवाना हो गए। राज्य कोविड-19 नियंत्रण केंद्र द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में प्रदेश में किसी भी कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई है। सबसे अधिक 71 मामले हरिद्वार में आए हैं। जबकि राजधानी देहरादून में 63 केस आए हैं। नैनीताल में 22, उधमसिंह नगर में 14 मामले आए हैं। जबकि अल्मोड़ा में एक, पौड़ी 8, पिथौरागढ़ 5, रुद्रप्रयाग 8 और में टिहरी भी 8 मामले आए हैं। अन्य जिलों में नये मामले नहीं आए हैं।प्रदेश में फिलहाल कुल 1115 कोरोना के सक्रिय मामले हैं। राज्य में पॉजीटिव रिपोर्ट का प्रतिशत 3.70 है। जबकि रिकवरी 95.71 प्रतिशत है।