अल्मोड़ा को गैरसैंण में मिलाए जाने का विरोध तेज, 11 दिन से जारी है AAP का धरना
चंद राजाओं की राजधानी रही सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा को नव सृजित कमिश्नरी गैरसैंण में शामिल करने का विरोध बढ़ता जा रहा है।
Mar 25 2021 3:51PM, Writer:हरीश भंडारी
अल्मोड़ा जिले के गैरसैंण मंडल में मिलाये जाने का विरोध तेज हो गया है. आज आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओँ ने गांधी पार्क में पिछले 11 दिनों से दिन रात लगातार धरना किया जा रहा है. गुरुवार को आप के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया के नेत्रत्व में अल्मोड़ा के चौघन पाटा से सैकड़ों कर्ताओ के साथ अल्मोड़ा मालरोड और मुख्य बाजार में रैली निकाल कर गैरसैण मंडल का विरोध किया. आप के प्रदेश प्रभारी ने कहा कि मुख्यमंत्री तो बदल दिया लेकिन कोई बड़ा बदलाव नही आया. भाजपा के दुसरे लगातार अमर्यादित बयान दे रहे हैं सीएम महिलाओं पर टिप्पणी कर रहे है। कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष अमित जोशी,दीपक बाली,बशन्त कुमार सह प्रदेश प्रभारी राजीव चौधरी सहित सकोड़ो कार्यकर्ता शामिल रहे.वक्ताओं ने कहा कि सरकार तीसरा मंडल घोषित कर जनता के साथ छलावा कर रही है, वहीं अल्मोड़ा को कुमाऊं से अलग कर गैरसैंण में शामिल करने के फैसला लेकर अल्मोड़ा की जनता के साथ विश्वासघात किया जा रहा है। आप प्रदेश उपाध्यक्ष अमित जोशी ने कहा कि जब तक सरकार फैसला वापस नहीं लेती वह आंदोलन पर डटें रहेंगे।
यह भी पढ़ें - दुखद: उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी पूनम गिरी का निधन