image: Salt vidhan sabha upchunav

उत्तराखंड में पहली बार ग्लव्स पहनकर वोट डालेंगे मतदाता..2 मिनट में पढ़िए पूरी खबर

उत्तराखंड में सल्ट विधानसभा के मतदाता 17 अप्रैल को होने वाले उपचुनाव के लिए ग्लव्स पहनकर वोटिंग करेंगे।
Mar 25 2021 7:37PM, Writer:Komal Negi

उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। राज्य में इतिहास में पहली बार ऐसा होगा कि चुनाव में मतदाताओं को दस्ताने पहनकर वोट देने होंगे। जी हां, उत्तराखंड सल्ट विधानसभा के मतदाता दस्ताने पहनकर वोटिंग करेंगे। कोविड के बढ़ते केसों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। इससे पहले से राज्य में कभी ऐसा निर्णय नहीं लिया गया था। बढ़ते हुए कोविड-19 के केसों को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने यह जरूरी फैसला लिया है। अब सल्ट विधानसभा में 17 अप्रैल को होने वाले चुनाव में सभी वोटर दस्ताने पहनकर ही वोट करेंगे। दस्तानों के अलावा मास्क और सोशल डिस्टनसिंग का ध्यान रखना भी बेहद महत्वपूर्ण है। आपको बता दें कि आने वाली 17 अप्रैल को सल्ट विधानसभा के उपचुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे। चुनाव के लिए नामांकन भरने की प्रक्रिया आरंभ हो गई है। यह प्रक्रिया 30 मार्च तक चलेगी। 31 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 3 अप्रैल तक अपने नाम वापस लिए जा सकेंगे। निर्वाचन आयोग ने उपचुनाव के दौरान कोविड-19 महामारी रोकथाम के लिए सख्त नियम बना दिए हैं और इस दौरान जरा भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी वोटर्स दस्ताने पहनकर ही वोट डालेंगे और हस्ताक्षर करेंगे और इसी के साथ वोटिंग बूथ पर सामाजिक दूरी का ध्यान रखना भी बेहद जरूरी है। आगे पढ़िए

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड से दिल्ली जा रही रोडवेज बस के ब्रेक फेल..हादसे में आधा दर्जन लोग घायल
अगर कोई सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करता हुआ नजर आया या जिसने भी दस्ताने और मास्क नहीं पहना होगा उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। आपको बता दें कि सल्ट विधानसभा में हजार मतदाता वाले 15 बूथ हैं और वोटिंग का समय अभी एक घंटा बढ़ा दिया गया है। उपचुनाव के लिए वोटिंग का समय सुबह 8 बजे से होता था। मगर अब सुबह 7 बजे से वोटिंग होगी जो शाम के 5:00 बजे तक जारी रहेगी। इससे भीड़ को कंट्रोल करने में मदद मिलेगी। पोलिंग बूथ की कतारों में मतदाता को मास्क और सैनिटाइजर के साथ ही सामाजिक दूरी का अनिवार्य रूप से पालन करना होगा। उपचुनाव ऐसे समय में हो रहे हैं जब एक बार फिर से कोविड-19 महामारी के संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है और इसी वजह से निर्वाचन आयोग उप चुनाव के दौरान सख्ती बरत रहा है। आपको बता दें कि पोलिंग बूथ में प्रवेश करने पर मतदाताओं की उंगली पर स्याही लगाने के बाद उनको ग्लव्स दिए जाएंगे और वही ग्लव्स को पहनकर रजिस्टर पर हस्ताक्षर करेंगे और उसके बाद उसे पहनकर ही ईवीएम का बटन दबाया जाएगा। बता दें कि उत्तराखंड में किसी विधानसभा में यह पहली बार हो रहा है कि वोटर ग्लव्स पहनकर मतदान करेंगे।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home