image: Bus averted from being an accident in Guptkashi

रुद्रप्रयाग: गुप्तकाशी में खाई की तरफ लटकी बस, अंदर बैठे थे 20 लोग..चमत्कार से बची जान

जानकारी के मुताबिक सोनप्रयाग से हरिद्वार के लिए जाने वाली हिमगिरी एक्सप्रेस गुप्तकाशी में पार्किंग के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गयी।
Mar 27 2021 12:36PM, Writer:Komal Negi

रुद्रप्रयाग जिले के गुप्तकाशी से एक बड़ी खबर है। यहां आज एक बड़ा हादसा होने से टल गया, जिसमें करीब 20 लोगो की जान जा सकती थी। भगवान का शुक्र रहा कि किसी भई जनहानि की सूचना नहीं है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक सोनप्रयाग से हरिद्वार के लिए जाने वाली हिमगिरी एक्सप्रेस गुप्तकाशी में पार्किंग के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। इस बस में करीब 20 लोग सवार बताए जा रहे हैं। पार्किंग के पास ठीक सामने से आ रही एक वेगन आर कार बस से जा टकराई बस फिर क्या था...बस चालक ने बस से कंट्रोल खो दिया और बस गहरी खाई की तरफ लटक गई। बस खाई में पलटती तो हादसा गंभीर हो सकता था लेकिन बस अचानक रुक गई और खाई की तरफ लटकी रही। इस बीच लोगों को सुरक्षित गाड़ी से बाहर निकाला गया
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड के ऋषभ पंत बनेंगे दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ..IPL में दिखेगा अलग ही जलवा


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home