ब्रेकिंग: उत्तराखंड में आज 364 लोग कोरोना पॉजिटिव..देहरादून में बुरा हाल
उत्तराखंड में आज 364 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। पढ़िए पूरी खबर
Apr 2 2021 8:39PM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड में आज कोरोना पॉजिटिव के 364 रिकॉर्ड मामले आये है । जिसे मिलाकर उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के कुल मामले अब 101275 हो गए हैं। जिसमें सक्रिय मामलो की संख्या 2404 है, आज 194 लोग ठीक हो चुके है, कुल रिकवर मामलों की संख्या 95649 है। अभी तक 1721 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। 9291 लोगों के सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव पाए गए हैं। अभी तक कुल 2666159 सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। 27460 की रिपोर्ट आनी बाकी है। शाम 6:00 बजे आए स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार रुद्रप्रयाग में पांच अल्मोड़ा में 6 और बागेश्वर में 2 नए मामले सामने आए हैं उसके अलावा चमोली में एक चंपावत में 6 और देहरादून में 139 मामले सामने आए हैं साथ ही हरिद्वार में 118 और नैनीताल में 34 लोग पॉजिटिव है इसके अलावा पौड़ी गढ़वाल में 12 पिथौरागढ़ में दो टिहरी में 5 और उधम सिंह नगर में 31 सहित उत्तरकाशी में 3 लोग पॉजिटिव है
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: बहू ने प्रेमी के साथ मिलकर सास को मार डाला, मिली उम्रकैद की सजा