ब्रेकिंग: उत्तराखंड में आज 547 लोग कोरोना पॉजिटिव..देहरादून में बिगड़े हालात
उत्तराखंड में 547 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा उत्तराखंड में बीते 24 घंटों में 2 लोगों की मौत हुई है।
Apr 5 2021 8:05PM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर यह है कि आज उत्तराखंड में 547 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा उत्तराखंड में बीते 24 घंटों में 2 लोगों की मौत हुई है। दूसरी तरफ उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में कोरोनावायरस संक्रमण लगातार खतरनाक हो रहा है।आज के स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक नैनीताल जिले से 33 पौड़ी गढ़वाल से 21 टिहरी गढ़वाल से 16 अल्मोड़ा जिले से दो चमोली जिले से दो रुद्रप्रयाग जिले से दो बागेश्वर जिले से एक चंपावत जिले से एक देहरादून से 225 हरिद्वार से 194 और उधम सिंह नगर जिले से 51 लोग कोरोनावायरस पॉजिटिव मिले हैं। आपको बता दें कि उत्तराखंड में एक बार फिर से एक कोरोनावायरस संक्रमण बुरी तरह फैल रहा है। बॉर्डर पर निगरानी की जा रही है और चेकिंग लगातार बढ़ाई जा रही है।
यह भी पढ़ें - गढ़वाल में गजब हाल है, यहां मुर्दे भी ले रहे हैं सरकारी योजनाओं का लाभ