उत्तराखंड में आज कोरोना विस्फोट..1109 लोग पॉजिटिव, 5 लोगों की मौत
उत्तराखंड में आज एक बार फिर से कोरोनावायरस का कहर देखने को मिला है। पढ़िए लेटेस्ट रिपोर्ट
Apr 7 2021 8:06PM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड में कोरोनावायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। आज एक बार फिर से उत्तराखंड में कोरोनावायरस विस्फोट हुआ है। उत्तराखंड में आज कुल 1109 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। दुख की बात यह भी है कि उत्तराखंड में बीते 24 घंटों में 5 लोगों की मौत भी हुई है। सबसे ज्यादा बुरा हाल राजधानी देहरादून का है। जी हां देहरादून में आज 509 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा हरिद्वार में 308 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिले का हाल भी बुरा है। नैनीताल में बीते 24 घंटे में 113 और उधम सिंह नगर में 84 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। उत्तराखंड में अब तक 104711 लोग कोरोनावायरस संक्रमित हो चुके हैं और 1741 लोगों की मौत हो चुकी है। हमारी आप से अपील है कि संक्रमण के इस दौर में सावधानी बरतें।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: फर्जी दस्तावेजों के दम पर सरकारी नौकरी कर रहे थे दो शिक्षक..अब पकड़ी गई चालाकी