उत्तराखंड: बेरोजगार युवाओं के लिए जरूरी खबर..LT भर्ती परीक्षा की तारीख घोषित
उत्तराखंड सेवा अधीनस्थ चयन आयोग ने एलटी भर्ती परीक्षा की डेट का ऐलान कर दिया है। भर्ती परीक्षा 25 अप्रैल को आयोजित होगी। आगे जानिए पूरी डिटेल
Apr 10 2021 12:21PM, Writer:Komal Negi
कोरोना महामारी की वजह से कई सरकारी विभागों के रिक्त पदों की विज्ञप्ति समय पर जारी नहीं हो सकी। जिन लोगों ने सहायक अध्यापक एलटी की परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वो भी परीक्षा देने का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे युवाओं के लिए काम की खबर है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने सहायक अध्यापक एलटी की भर्ती परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। भर्ती परीक्षा संबंधी हर डिटेल राज्य समीक्षा आप तक पहुंचाएगा। सबसे पहले तो ये जान लें कि भर्ती परीक्षा 25 अप्रैल को रविवार के दिन दो पालियों में होगी। सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक पहली पाली की परीक्षा होगी। जबकि दूसरी पाली की परीक्षा 2 बजे से चार बजे तक आयोजित की जाएगी। समय कम है, इसलिए अभी से तैयारी में जुट जाएं।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में कोरोना का खौफ..4 जिलों में 42 इलाके सील, लगा सख्त पहरा..देखिए पूरी लिस्ट
आपको बता दें कि प्रदेश के हजारों बेरोजगार युवाओं ने एलटी भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया है, लेकिन परीक्षा कब होगी, इसे लेकर स्थिति साफ नहीं हो पा रही थी। कुछ अभ्यर्थी परीक्षा का आयोजन अप्रैल की बजाय मई या जून में करने का दबाव बना रहे थे। ऐसे में परीक्षा कब होगी, ये तय नहीं हो पा रहा था। अब आयोग ने सभी आशंकाओं पर विराम लगा दिया है। एलटी भर्ती परीक्षा का आयोजन 25 अप्रैल को होना है। भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से शिक्षा विभाग में शिक्षकों के खाली पदों को भरा जाएगा। इससे प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को नौकरी हासिल करने का मौका मिलेगा, साथ ही स्कूलों में शिक्षकों की कमी भी दूर होगी। जिससे शिक्षा का स्तर सुधरेगा। जो बेरोजगार युवा सरकारी स्कूल में शिक्षक बनकर अपना लक्ष्य हासिल करना चाहते हैं, उनके लिए मेहनत करने का वक्त आ गया है। परीक्षा की तैयारी में जुट जाएं। भर्ती परीक्षा कार्यक्रम संबंधी डिटेल के लिए आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर विजिट करें।