पहाड़ मां कमीशन कु मीट-भात..यहां सिर्फ उंगली से उखड़ रही है सड़क, देखिए वीडियो
चंपावत जिले का वायरल वीडियो। वीडियो चंपावत जिले की खेतीखान रोड का है जहां ताजा डामर की गई रोड हाथ तो छोड़िए अंगुली से ही उखड़ जा रही है।
Apr 11 2021 3:54PM, Writer:Komal Negi
पहाड़ में सड़कों के क्या हाल हैं ? सवाल का जवाब आप भली भांति जानते होंगे। उत्तराखंड में भले ही तीरथ सरकार ने सड़कों की गुणवत्ता को लेकर लोक निर्माण विभाग, उत्तराखंड के अफसरों को ताकीद किया हो लेकिन सड़कों के डामरीकरण की गुणवत्ता सुधर रही हो ऐसा देखने में नहीं आ रहा है। घटिया डामरीकरण की खबरें आ रही हैं और वीडियो भी वायरल हो रहे हैं। पिछले दिनों दुगड्डा के पास एक सड़क के डामरीकरण की घटिया क्वालिटी का वीडियो वायरल हुआ तो सरकार ने संज्ञान लेकर PWD के एई और जेई को निलंबित कर दिया। बावजूद इसके विभाग के अधिकारी इससे कोई सबक नहीं ले रहे हैं, इसकी ताजा मिसाल है चंपावत जिले का वायरल वीडियो। वीडियो चंपावत जिले की खेतीखान रोड का है जहां ताजा डामर की गई रोड हाथ तो छोड़िए अंगुली से ही उखड़ जा रही है। आगे देखें वीडियो
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: दर्दनाक सड़क हादसे में पति-पत्नी मौत..3 साल पहले हुई थी शादी