image: Smuggling of rare species of pangolin in Haldwani

उत्तराखंड: 80 लाख की कीमत के दुर्लभ जीव की हो रही थी तस्करी..पुलिस ने मारी रेड

एक संरक्षित प्रजाति का जीवित पैंगोलिन जब्त किया गया है। इस पैंगुलिन की इंटरनेशनल मार्केट में कीमत 80 लाख रुपये है।
Apr 12 2021 6:30PM, Writer:Komal Negi

उत्तराखंड के नैनीताल जिले से एक बड़ी खबर है। नैनीताल के हल्द्वानी से 6 लोगों के कब्जे से एक संरक्षित प्रजाति का जीवित पैंगोलिन जब्त किया गया है। इस पैंगुलिन की इंटरनेशनल मार्केट में कीमत 80 लाख रुपये है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शिनी के द्वारा जनपद नैनीताल में बड़े स्तर पर अवैध कार्यों के खिलाफ अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी के तहत डॉ. जगदीश चंद्र अपर पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी के दिशा-निर्देश में बड़ा काम हुआ। दो अफसरों प्रमोद शाह और मनोज रतूड़ी नेतृत्व में टीम गठित की गई। सोमवार को सुबह पुलिस व वन विभाग की संयुक्त चेकिंग के दौरान डीवेर गोरापड़ाव हल्द्वानी के पास से 6 लोगों के कब्जे से एक संरक्षित प्रजाति का जीवित पैंगोलिन बरामद किया गया। इस पैंगुलिन की अंतराष्टीय बाजार में जिसकी कीमत करीब 80 लाख है। साथ ही पैंगुलिन की अवैध तस्करी में प्रयुक्त वाहन (मारुति सुजुकी स्विफ्ट) को भी सीज किया गया है। इस संबंध में पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध वन विभाग में वन्य जीव अधिनियम 1972 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। सभी को आज ही न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड के 6 जिलों में बारिश-बर्फबारी का अलर्ट..आकाशीय बिजली गिरने के भी आसार


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home