image: Ex-soldier dies in Champawat bike accident

पहाड़ में दर्दनाक हादसा..जीप ने बाइक को मारी टक्कर, पूर्व सैनिक की मौत

हादसा टनकपुर-चंपावत नेशनल हाईवे पर हुआ। जहां बस्तिया के पास पिकअप की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत हो गई।
Apr 13 2021 1:38PM, Writer:Komal Negi

पहाड़ में सफर सेफ नहीं रह गया है। कहीं खराब सड़कें तो कहीं रफ्तार का जुनून लोगों की जान पर भारी पड़ रहा है। हर क्षेत्र से सड़क हादसों की खबरें आ रही हैं। ताजा मामला चंपावत का है। जहां तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी। दर्दनाक हादसे में बाइक सवार पूर्व सैनिक की मौत हो गई। हादसे के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं आरोपी वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है। पुलिस ने वाहन को सीज कर दिया है। पिकअप चालक को पुलिस ने हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। हादसा टनकपुर-चंपावत नेशनल हाईवे पर हुआ। जहां बस्तिया के पास पिकअप की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत हो गई। बुजुर्ग की पहचान पूर्व सैनिक गंगादत्त जोशी के रूप में हुई। वो सत्तर साल के थे।

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड से बड़ी खबर...नाइट कर्फ्यू में मिली थोड़ी सी राहत
हादसे के वक्त गंगादत्त जोशी कार्की फार्म में अपना भवन निर्माण कार्य देखकर बस्तिया वापस लौट रहे थे। इसी दौरान वो हादसे का शिकार हो गए। घटना के बाद से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार की शाम करीब 5 बजे गंगादत्त जोशी बाइक पर सवार हो कर अपने घर जा रहे थे। वो जैसे ही किरोड़ा पुल के पास पहुंचे, टनकपुर से चंपावत की ओर जा रहे पिकअप वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। एक्सीडेंट होते ही गंगादत्त जोशी सड़क पर गिर पड़े। वो खून से लथपथ थे। आसपास से गुजर रहे लोगों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और पिकअप को जब्त कर थाने ले आई। पुलिस ने वाहन चालक नवीन को भी हिरासत में लिया है। आरोपी नवीन बस्तिया क्षेत्र का रहने वाला है। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया। मामले की जांच की जा रही है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home