देहरादून में लागू हो सकती है धारा-144...बढ़ते कोरोना के मामलों ने बढ़ाई टेंशन
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों ने सभी को चिंता में डाल दिया है। ऐसे में सरकार एक बड़ा फैसला ले सकती है।
Apr 16 2021 12:24PM, Writer:Komal Negi
एक तरफ उत्तराखंड में लगातार बढ़ते कोरोना के केस और दूसरी तरफ लगातार बढ़ते मौत के आंकड़े। खासतौर पर देहरादून का तो बेहद बुरा हाल है। अकेले देहरादून में मंगलवार को 775 लोग कोरोना पॉजिटिव, बुद्धवार को 796 लोग कोरोना पॉजिटिव, गुरुवार को 914 लोग कोरोना पॉजिटिव...यानी बीते 72 घंटे में 2485 लोग पॉजिटिव। अब तक देहरादून में कुल 37743 लोगो कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। अकेले देहरादून में 1034 लोगों की मौत कोरोना से हुई है। अब सावधान रहने के लिए इससे भी बेहतर कौन से आंकड़े चाहिए। अकेले देहरादून के 33 इलाकों में कम्प्लीट लॉकडाउन लगा है। इस बीच एक बड़ी खबर है. उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत देर शाम को सचिवालय में कोरोना पर स्थिति और हालातों की समीक्षा करेंगे। खबर है कि इस मीटिंग में वर्तमान हालातों पर चर्चा के साथ आगे की रणनीति पर कामं होगा। आपको बता दें कि इस वक्त दिल्ली, महाराष्ट्र, यूपी समेत कई राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बड़े कदम उठाए जा रहे हैं। आज होने वाली बैठक पर इन मुद्दों को ध्यान में रखते हुए फैसला हो सकता है। माना जा रहा है कि जिन जगहों में ज्यादा संक्रमण है, या फिर जो इलाके कोरोना के हॉटस्पॉट हैं, वहां धारा 144 भी लागू की जा सकती है। हालांकि इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नही है लेकिन माना जा रहा है कि ये बड़ा फैसला लिया जा सकता है। कुल मिलाकर सख्ती की जरूरत महसूस की जा रही है। इस वक्त उत्तराकंड में देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, उधम सिंह नगर जिलों में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में देखना होगा कि सरकार आज क्या फैसला लेती है
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड से बड़ी खबर..कोरोना को देखते हुए दो अखाड़ों ने किया कुंभ समाप्ति का ऐलान
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 116244 मामले
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 3579
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 1658
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 3614
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 1949
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 37743
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 19575
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 14679
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 5769
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 3520
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 2441
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 4924
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 12873
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 3920