image: Challan of 500 for not wearing masks in Uttarakhand

उत्तराखंड: अब मास्क नहीं पहना तो कटेगा 500 का चालान..शादियों के लिए भी नई गाइडलाइन

अगर आपने मास्क नहीं पहना है तो आपका 200 की जगह 500 रुपये का चालान होगा। गाइडलाइन का कुछ लोग पालन नहीं कर रहे हैं।
Apr 18 2021 7:41PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

उत्तराखंड में कोरोनावायरस गाइडलाइन का कुछ लोग पालन नहीं कर रहे हैं। ऐसे में सीएम तीरथ सिंह रावत ने सख्त आदेश दिए हैं। उनका कहना है कि मांस और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए। अगर आपने मास्क नहीं पहना है तो आपका 200 की जगह 500 रुपये का चालान होगा। इसके अलावा शादियों को लेकर भी नई गाइडलाइन सामने आई है। अब तक शादियों में लोगों की संख्या 200 की गई थी। अब यह संख्या घटाकर 100 कर दी गई है। सीएम तीरथ सिंह रावत में रात्रि कर चुका भी सख्ती से पालन कराने के पुलिस को निर्देश दिए हैं। सीएम तीरथ सिंह रावत ने बीजापुर गेस्ट हाउस में अधिकारियों के साथ मीटिंग ली और इसके बाद यह निर्देश दिए। इस वक्त उत्तराखंड में कोरोनावायरस बुरी तरह फैल रहा है। लगातार बढ़ रहे मामलों से शासन-प्रशासन की टेंशन बढ़ रही है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home