ब्रेकिंग: आज उत्तराखंड में 2160 लोग कोरोना पॉजिटिव..24 लोगों की मौत
उत्तराखंड में आज कोरोना पॉजिटिव के 2160 रिकॉर्ड मामले आये है। आज उत्तराखंड में 24 कोरोना संक्रमितो की मृत्यु हुई है
Apr 19 2021 8:20PM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड में आज कोरोना पॉजिटिव के 2160 रिकॉर्ड मामले आये है। जिसे मिलाकर उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के कुल मामले अब 126193 हो गए हैं। जिसमें सक्रिय मामलो की संख्या 18864 है, आज 532 लोग ठीक हो चुके है, कुल रिकवर मामलों की संख्या 102899 है। आज की स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक अल्मोड़ा जिले से 79, बागेश्वर जिले से सात, चमोली जिले से 22, चंपावत जिले से 15, देहरादून जिले से 649, हरिद्वार से 461, नैनीताल जिले से 322, पौड़ी गढ़वाल से 114, पिथौरागढ़ से चार, रुद्रप्रयाग से 32, टिहरी गढ़वाल से 142, उधम सिंह नगर से 224 और उत्तरकाशी जिले से 89 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। अभी तक 1892 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। आज उत्तराखंड में 24 कोरोना संक्रमितो की मृत्यु हुई है। जिसमे से एम्स ऋषिकेश सेे 07, दून मेडिकल कॉलेज से 08, कैलाश अस्पताल देहरादून से 04, श्री महंत इंद्रेश अस्पताल देहरादून से 01, मिलिट्री अस्पताल देहरादून से 02 और एचएनबी बेस अस्पताल श्रीनगर से 02 की मृत्यु हुई है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: शादी समारोह में रसगुल्लों को लेकर हुई मारपीट..6 लोग गंभीर रूप से घायल