ब्रेकिंग: आज उत्तराखंड में 3012 लोग कोरोना पॉजिटिव, 27 लोगों की मौत
उत्तराखंड में आज 3012 नए कोविड संक्रमित मरीज पाए गए है जबकि 27 मरीजों की मौत हुई है।
Apr 20 2021 6:40PM, Writer:Komal Negi
आज की बड़ी खबर ये है कि उत्तराखंड में आज 3012 नए कोविड संक्रमित मरीज पाए गए है जबकि 27 मरीजों की मौत हुई है। आज अब तक के सारे रिकॉर्ड धराशायी हो गए हैं। जिससे स्वास्थ्य विभाग समेत सरकार और प्रदेश भर में हड़कंप मच गया है। मौतों का आंकड़ा भी डराने वाला आया है, 27 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है जिसके बाद प्रदेश में मृतकों की संख्या 1919 तक पहुंच गई है। प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 129205 तक पहुंच गया है। आज प्रदेश भर के 734 कोरोना संक्रमित लोग ठीक होकर घर चले गए हैं। प्रदेश में 21014 कोरोना मरीजों का इलाज जारी है। देहरादून में 999, हरिद्वार में 796, अल्मोड़ा में 66, बागेश्वर में 13, चमोली में 24, चंपावत में 28, नैनीताल में 258, पौड़ी गढ़वाल में 80, पिथौरागढ़ में 28, रुद्रप्रयाग में 12, टिहरी गढ़वाल में 137, उधमसिंह नगर में 565 और उत्तरकाशी में 6 मामले सामने आए हैं जिसके बाद प्रदेश में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 129205 तक पहुंच गया है।
यह भी पढ़ें - पहाड़ से दुखद खबर, तेज आंधी में गिरा पेड़...दादा दादी और पोती की दर्दनाक मौत