image: Coronavirus test phone number in Dehradun

देहरादून में घर बैठे करवाएं कोरोना जांच...इन नंबरों पर करें कॉल

आपको कोरोनावायरस संबंधी शिकायत है, तो आप घर बैठे भी इसकी जांच करवा सकते हैं। हम आपको कुछ फोन नंबर दे रहे हैं जिन पर कॉल कर आप घर बैठे जांच करवा सकते हैं।
Apr 22 2021 12:58PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

अगर आप देहरादून में हैं और आपको कोरोनावायरस संबंधी शिकायत है, तो आप घर बैठे भी इसकी जांच करवा सकते हैं। हम आपको कुछ फोन नंबर दे रहे हैं जिन पर कॉल कर आप घर बैठे जांच करवा सकते हैं। दरअसल उत्तराखंड सरकार ने तीन निजी लैब को सैंपल के होम कलेक्शन की अनुमति दे दी है। सैंपल लेने वाले तीन निजी लैब और उनके मोबाइल नंबर भी जारी कर दिए गए हैं। अभी फिलहाल देहरादून के लिए यह व्यवस्था की गई है क्योंकि यहां मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। प्रदेश सरकार ने एसआरएल लैब, डॉ लाल पैथ लैब और बौंठियाल पैथ लैब को इसकी अनुमति दी है। आप इन नंबरों पर फोन करके घर में सैंपल टेस्ट करवा सकते हैं।
एसआरएल लैब- 8755518825, 8077105180, 8979743406
डॉ लाल पैथ लैब- 9634530578, 7983872442, 8630984970
बौंठियाल लैब- 9634884491, 7464892516

उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 134012 मामले
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 3942
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 1735
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 3839
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 2113
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 44778
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 23346
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 16807
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 6544
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 3598
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 2651
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 5606
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 14910
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 4143


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home