उत्तराखंड वासियों के लिए जरूरी खबर..राज्य से बाहर गए तो लौटने पर होना पड़ेगा क्वारंटाइन
अगर आप उत्तराखंड से बाहर किसी काम से गए थे और वापस लौट रहे हैं, तो आपको क्वारंटाइन होना पड़ेगा।
Apr 22 2021 1:15PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण चरम पर है। ऐसे में सरकार द्वारा एहतियातन जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। अगर आप किसी काम से हाल ही में उत्तराखंड से बाहर गए, तो लौटने पर आपको सात दिन क्वारंटाइन रहना होगा। इसकी स्वास्थ्य विभाग मानिटरिंग करेगा। ऐसे लोग बाहर जाने के लिए स्मार्ट सिटी पोर्टल पर पंजीकरण कर सकते हैं। इसके अलावा बाहरी राज्यों ने आने वाले लोगों को देहरादून स्मार्ट सिटी पोर्टल पर पंजीकरण के बाद ही जिले में प्रवेश दिया जाएगा। इसके अलावा बाहर से आने वाले लोगों को बीते 72 घंटे कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी। देहरादून डीएम आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि ऐसे संक्रमित व्यक्ति जिन्हें अस्पताल में भर्ती करने की आवश्यकता नहीं है, ऐसे व्यक्ति होम आइसोलेशन में जाने के लिए वेबसाइट https://dsclservices.org.in/self-isolation.php पर आवेदन कर पंजीकरण करा सकते हैं। स्वास्थ्य विभाग खुद उनकी मानिटरिंग करेगा। इसके अलावा दवा और अन्य व्यवस्था भी स्वास्थ्य विभाग करेगा।
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 134012 मामले
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 3942
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 1735
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 3839
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 2113
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 44778
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 23346
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 16807
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 6544
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 3598
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 2651
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 5606
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 14910
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 4143