image: 37 people are coronavirus positive in Haridwar district hospital

उत्तराखंड: जिला अस्पताल में कोरोना का कहर..12 डॉक्टरों समेत 37 चिकित्सा कर्मी पॉजिटिव

हरिद्वार जिले से एक बड़ी खबर है। हरिद्वार के सरकारी जिला अस्पताल में 12 डॉक्टरों समेत 37 चिकित्सा कर्मी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
Apr 22 2021 3:00PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

उत्तराखंड में कोरोना लगातार अपने तेवर दिखा रहा है। इस बीच हरिद्वार जिले से एक बड़ी खबर है। हरिद्वार के सरकारी जिला अस्पताल में 12 डॉक्टरों समेत 37 चिकित्सा कर्मी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इस वजह से अस्पताल को फिलहाल बंद कर दिया गया है। अस्पताल में अब सिर्फ इमरजेंसी सेवाएं चल रही हैं। अस्पताल के CMS डॉक्टर राजेश गुप्ता पहले ही संक्रमित हो चुके हैं। इसके अलावा प्रभारी अधीक्षक डॉ. चंदन मिश्रा भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। अस्पताल की ओपीडी सेवा को बंद कर दिया गया है। केवल इमरजेंसी सेवा को उपलब्ध रहेगी। कोरोना संक्रमित मिले 37 चिकित्सा कर्मियों में 12 डॉक्टर शामिल हैं और स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है। ऐसे में हमारी भी आपसे अपील है कि कृपया संभलकर रहें। काफी जरूरत पड़ने पर ही बाहर निकलें।

उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 134012 मामले
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 3942
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 1735
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 3839
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 2113
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 44778
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 23346
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 16807
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 6544
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 3598
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 2651
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 5606
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 14910
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 4143


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home