image: 35 Covid Testing Center in Dehradun

देहरादून में कोरोना जांच के लिए इन नंबरों पर फोन करें..35 कोविड टेस्टिंग सेंटर की लिस्ट जारी

लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने जिले में 35 कोविड टेस्टिंग सेंटर की सूची जारी की है। इस लिस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाएं।
Apr 24 2021 11:50AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

देहरादून में कोरोना के चलते हाहाकार मचा है। अस्पतालों और लैब समेत अन्य केंद्रों में कोरोना जांच कराने के लिए लोगों की कतारें लगी हैं। अस्पतालों पर जबरदस्त दबाव है। मरीजों को बेड नहीं मिल रहे। समय पर इलाज न मिलने से कई मरीजों की जान पर बन आई है। हर तरफ डर का माहौल है। गुरुवार को 24 घंटों के दौरान देहरादून जिले में 1564 नए कोरोना केस मिले। जैसे-जैसे राज्य में कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है, वैसे-वैसे कोरोना जांच कराने वालों की संख्या में इजाफा हो रहा है। यह हाल केवल राजधानी देहरादून में ही नहीं बल्कि अन्य शहरों में भी देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दून जिला प्रशासन ने जिले में 35 कोविड टेस्टिंग सेंटर की सूची जारी की है। सूची में इनके मोबाइल नंबर, पता और प्रभारी के नाम दिए गए हैं। सेंटर में आरटीपीसीआर या एंटीजन किस तरह की जांच हो रही है, इसका भी ब्योरा दिया गया है। इसके अलावा उत्तराखंड सरकार ने तीन निजी लैबों को कोविड जांच के लिए सैंपल के होम कलेक्शन की अनुमति दे दी है। एसआरएल लैब, डॉ.लाल पैथ लैब और बौंठियाल पैथ लैब को इसकी अनुमति दी गई है। फिलहाल ये अनुमति सिर्फ दून जिले के लिए है। आगे आप जांच केंद्रों की लिस्ट, पता और संबंधित मोबाइल नंबर देख सकते हैं। लोगों की सुविधा के लिए इस लिस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाएं, ताकि वो जरूरत पड़ने पर अपने नजदीकी केंद्र में कोरोना जांच करा सकें।

एम्स - ऋषिकेश - 9899214363
चेक पोस्ट - आशारोड़ी - 9412047217
बौंठियाल पैथ लैब्स - टर्नर रोड- 7078123030
सीएचसी चकराता - 8006537433
सीएचसी डोईवाला- 9411735888
सीएचसी रायपुर - 9411103003
कोरोनेशन अस्पताल - 8979022885
धर्मावाला- विकासनगर - 9760832125
डीएनए लैब्स- लक्ष्मीपुर - 9557650069
डॉ. आहूजा पैथोलॉजी- एश्लेहॉल - 9627370258
डॉ. लैब पैथलैब्स- चकराता रोड - 9720340007
डॉ. संजना नौटियाल पैथोलॉजी - हरिद्वार रोड- 9760345781
दून अस्पताल- 9456422281
हिमालयन अस्पताल - जौलीग्रांट - 9411548327
कनिष्क अस्पताल - हरिद्वार बाईपास - 8954562773
एलसीएच - मसूरी - 9557653354
मैक्स अस्पताल - मसूरी रोड - 9761695633
मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर - पटेलनगर - 8448199535
नोवस पैथ लैब - रानीपुर - 8979329500
पीएचसी - कालसी - 9411559850
प्रीफेर्ड पैथ लैब- रूड़की - 9811544334
साइंटिफिक पैथोकेयर - चकराता रोड - 7417060604
एसडीएच मसूरी - लंढौर - 9557653354
एसडीएच प्रेमनगर - 9412403065
एसडीएच विकासनगर - 9412004630
एसडीआरएफ - जौलीग्रांट- 7830900857
श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल - पटेलनगर- 9557438501
सिकुंद डायग्नोस्टिक - एश्लेहॉल - 9358102692
एसकेएम हॉस्पिटल - ईसी रोड - 9997580631
एसपीएस ऋषिकेश - तिलक रोड - 8171007475
एसआरएल डायग्नोस्टिक - सहारनपुर रोड - 8859363476
एसआरएल लिमिटेड - ऋषिकेश - 8859363476
सिनर्जी अस्पताल - कौलागढ़ रोड - 94565927
तीलूरौतेली हॉस्टल - सर्वे चौक - 7798679606


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home