चमोली ग्लेशियर हादसा: मॉनिटरिंग में जुटे CM तीरथ..गृहमंत्री अमित शाह को दी बड़ी अपडेट
चमोली जनपद से लगे भारत चीन सीमा क्षेत्र में ग्लेशियर टूटने के हादसे के बाद सीएम तीरथ सिंह रावत चमोली जिले के मेंं हैं।
Apr 24 2021 1:50PM, Writer:Komal Negi
चमोली जिले से लगातार बुरी खबरें सामने आ रही हैं। अभी चमोली आपदा को आए ज्यादा समय नहीं बीता है और एक बार फिर से चमोली जिले को झटका लग चुका है। चमोली जिले में भारत चीन सीमा से लगे क्षेत्र सुमना में बीआरओ के कैंप के पास ग्लेशियर टूटने से भारी नुकसान हुआ है। वहीं मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत इस हादसे के बाद से ही एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं और वे लगातार चमोली जिले में हुए इस हादसे की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। बता दें कि सीएम तीरथ रावत स्वयं चमोली जिले के लिए रवाना हो गए थे।वो लगातार पूरे हादसे की मानिटरिंग कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर लगातार अपडेट दे रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है कि ‘’नीति घाटी के सुमना में ग्लेशियर टूटने की सूचना मिली है जिस के संबंध में मैंने अलर्ट जारी कर दिया है और मैं लगातार जिला प्रशासन और बीआरओ के संपर्क में हूं’’। वहीं जिला प्रशासन को मामले की पूरी जानकारी प्राप्त करने के निर्देश भी सीएम तीरथ रावत ने दे दिए हैं।
यह भी पढ़ें - ताजा अपडेट: चमोली ग्लेशियर हादसे में 32 लोग लापता..6 घायल, 8 लाश बरामद
ग्लेशियर टूटने के बाद से ही सीएम तीरथ सिंह रावत वहां से अपडेट ले रहे हैं और सभी जरूरी दिशानिर्देश के दे रहे हैं। उन्होंने एनटीपीसी एवं अन्य परियोजनाओं को रात के समय काम रोकने के आदेश दे दिए हैं ताकि और कोई दुर्घटना ना हो पाए। सीएम फिलहाल मौसम खराब होने की वजह से चमोली में ही रहकर हालातों का जायजा लेंगे। अगर मौसम सही रहा तो वह फिर से मौके पर भी जा सकते हैं। सीएम तीरथ सिंह रावत और गृह मंत्री अमित शाह लगातार फोन पर मामले की बातचीत कर रहे हैं। गृह मंत्री अमित शाह ने नीति घाटी में ग्लेशियर टूटने की सूचना का तत्काल संज्ञान लिया है और उन्होंने उत्तराखंड को मदद देने का आश्वासन दिया है।मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने ट्वीट कर गृहमंत्री का आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा है कि गृहमंत्री की संवेदनशीलता के लिए वह दिल से आभार प्रकट करते हैं। वहीं हादसे में कई लोगों के दबे होने की सूचना मिल रही है। चमोली जिले से जुड़े सभी जरूरी अपडेट हम आप तक पहुंचाते रहेंगे।