उत्तराखंड में कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड..आज 5084 लोग पॉजिटिव, 81 मौत
उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में 5084 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं।बीते 24 घंटे में उत्तराखंड में 81 लोगों की मौत हुई है।
Apr 24 2021 6:42PM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड में आज कोरोनावायरस ने तमाम रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं। उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में 5084 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। दुख की बात यह भी है कि बीते 24 घंटे में उत्तराखंड में 81 लोगों की मौत हुई है। इससे ही आप अंदाजा लगा सकते हैं कि उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमण है कितना खतरनाक हो गया है। आज की स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट की बात करें तो आज उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से 117, बागेश्वर जिले से 10, चमोली जिले से 90, चंपावत जिले से 321, देहरादून जिले से 1736, हरिद्वार जिले से 958, नैनीताल जिले से 592, पौड़ी गढ़वाल से 301, पिथौरागढ़ से 123, रुद्रप्रयाग से 53, टिहरी गढ़वाल से 119, उधम सिंह नगर जिले से 378 और उत्तरकाशी जिले से 215 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। इस वक्त कोरोनावायरस संक्रमण को देखते हुए उत्तराखंड में कुल मिलाकर 155 इलाके सील कर दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: CM तीरथ हुए सख्त..कहा- बख्शे न जाएं दोषी, हर हाल में हो इन नियमों का पालन
आज की स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट की बात करें तो आज उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से 117, बागेश्वर जिले से 10, चमोली जिले से 90, चंपावत जिले से 321, देहरादून जिले से 1736, हरिद्वार जिले से 958, नैनीताल जिले से 592, पौड़ी गढ़वाल से 301, पिथौरागढ़ से 123, रुद्रप्रयाग से 53, टिहरी गढ़वाल से 119, उधम सिंह नगर जिले से 378 और उत्तरकाशी जिले से 215 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। इस वक्त कोरोनावायरस संक्रमण को देखते हुए उत्तराखंड में कुल मिलाकर 155 इलाके सील कर दिए गए हैं।