उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर..अब 28 अप्रैल तक बंद रहेंगे सभी सरकारी ऑफिस
उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर सामने आई है। अब सरकारी ऑफिस 28 अप्रैल तक बंद रहेंगे। पढ़िए पूरी खबर
Apr 24 2021 7:42PM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड में कोरोना का कहर लगातार बढ़ रहा है। आज एक ही दिन में 81 लोगों की मौत हुई है। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखँड सरकार ने प्रदेश में सरकारी कार्यालयों को 28 अप्रैल तक बंद करने के लिए निर्देश दिए हैं। आपको बता दें कि इससे पहले 23, 24 और 25 अप्रैल तक ऑफिस बंद रखने के आदेश दिए गए थे। अब 26, 27 और 28 अप्रैल तक सभी शासकीय कार्यालय बंद रखे जाने का फैसला लिया गया है। राज्य में कोविड के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रदेश सरकार ने अब राज्य के सरकारी दफ्तरों को सोमवार, मंगलवार व बुधवार को भी बन्द रखने का निर्णय लिया हैं। इस बाबत सचिव स्वास्थ्य पंकज पांडेय की ओर से जारी आदेशो में कहा गया है कि अब सरकारी दफ्तर 28 अप्रैल तक बन्द रखे जाएंगे। आगे देखिए उत्तराखंड के हर जिले से कोरोना के आंकड़े
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: CM तीरथ हुए सख्त..कहा- बख्शे न जाएं दोषी, हर हाल में हो इन नियमों का पालन
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 147433 मामले
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 4302
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 1813
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 4142
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 2693
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 49683
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 26085
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 18150
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 7016
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 3676
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 2760
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 5823
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 15765
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 4265