image: Flight cancellation in dehradun airport

देहरादून में हवाई उड़ानों पर कोरोना का असर..7 फ्लाइट कैंसिल

यात्रियों की भारी कमी होने से बीते शुक्रवार को एयरपोर्ट से उड़ान भरने वालीं 7 फ्लाइट कैंसिल हो गई हैं।
Apr 25 2021 10:43AM, Writer:Komal Negi

उत्तराखंड में कोरोना ने त्रासदी मचाई हुई है। आए दिन कोविड के केसों में बढ़ोतरी हो रही है जो कि चिंताजनक है। स्वास्थ्य विभाग और राज्य सरकार दोनों अपने स्तर पर पूरा प्रयास कर रहे हैं मगर कोविड के केस कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। इसका असर साफ तौर पर हवाई उड़ानों पर भी पड़ रहा है। उत्तराखंड में हवाई उड़ानें भी कोविड के कारण प्रभावित हो रही हैं। देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर हवाई सफर करने वाले यात्रियों की भारी कमी देखने को मिली है। इसके चलते 7 फ्लाइट जौली ग्रांट एयरपोर्ट से कैंसिल हो गई हैं। बता दें कि यह 7 फ्लाइट जौली ग्रांट एयरपोर्ट नहीं पहुंच पाईं। इन फ्लाइट में स्पाइसजेट की चार, एयर इंडिया की एक और इंडिगो की दो फ्लाइट शामिल हैं। एयरपोर्ट के ऑपरेशन एजीएम सुमित सक्सेना ने बताया कि शुक्रवार को मौसम खराब होने और हवाई सफर करने वाले यात्रियों में कमी को देखते हुए जौली ग्रांट एयरपोर्ट से 7 फ्लाइट रद्द कर दी गई हैं। इनमें अहमदाबाद, मुंबई, दिल्ली और बैंगलोर की फ्लाइट्स शामिल हैं।

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर..अब 28 अप्रैल तक बंद रहेंगे सभी सरकारी ऑफिस
एयरपोर्ट के ऑपरेशन एजीएम सुमित सक्सेना ने बताया कि शुक्रवार को जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर 7 फ्लाइट नहीं पहुंच पाईं। इनमें एयर इंडिया, स्पाइस जेट और इंडिगो की फ्लाइट्स शामिल हैं। सुबह 7:20 पर दिल्ली से आने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट, इंडिगो की सुबह 10:00 बजे मुंबई से आने वाली फ्लाइट और शाम 4 बजे अहमदाबाद से आने वाली फ्लाइट, स्पाइसजेट की सुबह 11:10 पर बेंगलुरु से आने वाली फ्लाइट, 12:20 पर मुंबई से आने वाली फ्लाइट, 12:50 पर अहमदाबाद से आने वाली फ्लाइट शामिल हैं। उनका कहना है कि यात्रियों की कमी की वजह से इन फ्लाइट्स को कैंसिल किया गया है। फ्लाइट्स के कैंसिल होने से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home