ब्रेकिंग: देहरादून में लगा 1 हफ्ते का लॉकडाउन...पढ़िए पूरी गाइडलाइन
देहरादून जिले में हफ्ते भर का कर्फ्यू लग गया है। जी हां देहरादून जिला प्रशासन ने यह बड़ा फैसला लिया है।
Apr 25 2021 7:06PM, Writer:Komal Negi
कोरोनावायरस से जूझ रहे उत्तराखंड के लिए एक बहुत बड़ी खबर सामने आई है। देहरादून जिले में हफ्ते भर का कर्फ्यू लग गया है। जी हां देहरादून जिला प्रशासन ने यह बड़ा फैसला लिया है। डीएम आशीष कुमार श्रीवास्तव ने देहरादून नगर निगम क्षेत्र ऋषिकेश देहरादून के छावनी परिषद गढ़ी कैंट और क्लेमेंटाउन में कोरोना कर्फ्यू लगा दिया है। अब यह मान कर चलिए कि देहरादून में 26 अप्रैल से 3 मई तक पूर्ण लॉकडाउन रहेगा। इस दौरान फल सब्जी की दुकान, डेयरी बेकरी की दुकान, राशन की दुकान, सस्ते गल्ले की दुकान और पशु चारे की दुकान खुली रहेंगी। लेकिन यह दुकानें 4:00 बजे तक ही खुली रहेंगी। पेट्रोल पंप और गैस आपूर्ति के अलावा दवा की दुकानें पूरे समय खुली रहेंगी। आवश्यक सेवा से जुड़े वाहनों को ही आवागमन में छूट रहेगी। हवाई जहाज ट्रेन और बस से यात्रा करने वाले व्यक्तियों को आवागमन में छूट रहेगी। तो इस वक्त उत्तराखंड से बड़ी खबर यही है कि देहरादून में 1 हफ्ते का लॉक डाउन लग गया है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: कोरोना के बीच काम की खबर..आपको घर बैठे इस हेल्पलाइन पर मिलेगी हर जानकारी
उत्तराखँड में कुल 2146 मरोजों की मौत। देहरादून में अब तक 1209 मरीजों की कोरोना के कारण मृत्यु हुई है।
देहरादून के बाद सबसे अधिक मृत्यु नैनीताल जिले में हुई है जहां पर 323 संक्रमितों ने दम तोड़ा है।
नैनीताल के बाद सबसे अधिक मृत्यु दर हरिद्वार में दर्ज हुई है जहां पर 216 मरीज कोरोना के खिलाफ जंग हार गए।
यूएस नगर में 147 मरीजों की मृत्यु हुई है।
पौड़ी गढ़वाल में 71, पिथौरागढ़ में 49, अल्मोड़ा में 30 संक्रमितों ने अब तक दम तोड़ा है।
बागेश्वर जिले में 17, उत्तरकाशी में 18, टिहरी गढ़वाल में 20, चमोली में 21, रुद्रप्रयाग में 14 और चंपावत में 11 संक्रमित मरीजों की कोरोना के कारण मृत्यु हो गई है।