बड़ी खबर: टिहरी गढ़वाल में भी 7 दिन का लॉकडाउन..DM ने जारी किए आदेश
टिहरी जिला प्रशासन ने जिले में 3 मई तक लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई है। इससे पहले देहरादून, नैनीताल, पौड़ी, चंपावत में भी लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई है।
Apr 26 2021 4:31PM, Writer:Komal Negi
टिहरी गढ़वाल से बड़ी खबर सामने आ रही है। टिहरी जिला प्रशासन ने जिले में 3 मई तक लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई है। इससे पहले देहरादून, नैनीताल, पौड़ी, चंपावत में भी लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई है। सभी जनपदों के जिलाधिकारियों ने लॉकडाउन की घोषणा की है। उत्तराखंड में बढ़ते कोरोना के प्रकोप को देखते हुए ये फैसला लिया गया है। टिहरी की जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने पूर्व पारित आदेशों में आशिक संशोधन करते हुए टिहरी गढ़वाल के नरेन्द्रनगर, तहसील कीर्तिनगर (चौरास, दुगड्डा, बगवान, भल्लेगांव), तहसील देवप्रयाग (रणसोलीचार, हिण्डोलाखाल), तहसील जाखणीधार (अंजनीसैण), तहसील घनसाली (बूढाकेदार, पौखाल, दिनयखाल), तहसील कण्डीसौड़ (कण्डीसौड़ बाजार), तहसील धनोल्टी (धनोल्टी, कैम्प्टी, थत्यूड़) तथा तहसील नैनबाग (नैनबाग) में कर्फ्यू के आदेश दिए हैं। 03 मई 2021 सुबह 05 बजे तक टिहरी गढ़वाल की उक्त तहसीलों में कोरोना कर्फ्यू रहेगा।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड से दुखद खबर..मशहूर संगीतकार संजय राणा का हार्ट अटैक से निधन
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 156859 मामले
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 4479
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 1888
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 4282
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 2897
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 53387
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 28231
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 19355
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 8030
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 3959
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 2941
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 6210
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 16626
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 4574