उत्तराखंड में भीषण हादसा, गहरी खाई में गिरी कार..शादी से लौट रहे युवक की मौत
हादसे में जान गंवाने वाले युवक की पहचान 31 साल के अविनाश के रूप में हुई। रविवार को वो शादी समारोह में हिस्सा लेकर वापस जा रहा था, तभी उसकी कार गहरी खाई में जा गिरी।
Apr 26 2021 4:38PM, Writer:Komal Negi
पहाड़ में हर दिन हो रहे सड़क हादसों में बेगुनाह लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। रफ्तार का जुनून और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी वाहन चालकों की जान पर भारी पड़ रही है। देहरादून के विकासनगर में भी एक सड़क हादसा हुआ है। यहां एक निजी कार भूनाड़ गांव के पास गहरी खाई में गिर गई। हादसे में कार सवार युवक की मौत हो गई। हादसे में जान गंवाने वाले युवक की पहचान 31 साल के अविनाश के रूप में हुई। वो सारनी गांव का रहने वाला था। रविवार को अविनाश गांव में एक विवाह समारोह में हिस्सा लेने गया था। वहां से लौटते वक्त अविनाश का अपने रिश्तेदार के घर जाने का प्लान बन गया। वो कार में सवार होकर सारनी गांव से हरटाड़-छजाड की ओर निकल गया। अविनाश अपनी धुन में आगे बढ़ता चला जा रहा था। तभी दारागाड़-कथियान रोड पर भूनाड़ गांव के पास अविनाश ने कार पर से नियंत्रण खो दिया।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड के 5 जिलों में 7 दिन का कोरोना कर्फ्यू..जानिए क्या खुलेगा और क्या नहीं
जिसके बाद बेकाबू कार गहरी खाई में जा गिरी। हादसा रविवार शाम को हुआ, लेकिन रात का वक्त होने की वजह से किसी को हादसे की खबर तक नहीं मिल सकी। एक्सीडेंट का पता सोमवार सुबह चला, लेकिन तब तक कार सवार युवक की मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने पर राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से युवक के शव को किसी तरह खाई से बाहर निकाला। वहीं युवक की मौत की खबर जैसे ही सारनी गांव पहुंची, वहां मातम पसर गया। शादी वाले घर से मंगल गीतों की जगह लोगों के बिलखने की आवाजें सुनाई देने लगीं। हादसे के बाद अविनाश के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, जवान बेटे की मौत से माता-पिता को गहरा सदमा लगा है। बहरहाल पुलिस ने शव परिजनों को सौंपकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।