पहाड़ के बमसेरा गांव में शोक..बेटे की बारात विदा कर रही मां को आया हार्ट अटैक, दर्दनाक मौत
मां ने बेटे को गले लगाया। अचानक मां गश खाकर जमीन पर गिंर गईं। उन्हें हार्ट अटैक आ चुका था।
Apr 29 2021 3:16PM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड से एक दुखद खबर है। ये खबर बागेश्वर जिले से है, जहां बारात विदाई के वक्त दूल्हे की मां की हार्ट अटैक से मौत हो गई। घटना बागेश्वर जिले के बमसेरा गांव की बताई जा रही है। इस गांव में बलराम घटियाल के बेटे डॉ. बृजेश घटियाल की शादी थी। बारात तैयार थी और पिथौरागढ़ जाने की तैयारी चल रही थी। यूं समझ लीजिए कि लोग ढोल दमाऊं की थाप पर थिरक रहे थे, नाते - रिश्तेदार बारात में जाने की तैयारी कर रहे थे..बारात की विदाई होने लगी और दूल्हे की मां ने अक्षत बेटे के सिर पर चढ़ाए। अन्य रस्में भी निभाई गई और इसके बाद मां ने बेटे को गले लगाया। अचानक मां गश खाकर जमीन पर गिंर गईं। उन्हें हार्ट अटैक आ चुका था। बस फिर क्या था...पूरी बारात में अफरातफरी मच गई। बेटों ने अपनी मां को बचाने की काफी कोशिश की लेकिन जान नहीं बच पाई। मृतका आशा घटियाल जीआइसी कपकोट में शिक्षिका थी। उनकी उम्र लगभग 58 वर्ष थी। उनके अचानक निधन पर बारत में मातम पसर गया। मृतक शिक्षिका अपने पीछे भरापूरा परिवार छोड़ गईं हैं। उनका दूसरा बेटा विट्टू घटियाल भी डाक्टर है।
यह भी पढ़ें - देहरादून का हाल बेहाल..24 घंटे में 2329 लोग पॉजिटिव, अब तक 1352 मौत..48 हॉट स्पॉट