image: uttarakhand Coronavirus latest update 6 pm 29 april

उत्तराखंड में आज 6251 लोग कोरोना पॉजिटिव, 85 लोगों की मौत..देहरादून के लिए अलर्ट

उत्तराखंड में आज 6251 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा दुखद बात यह भी है कि उत्तराखंड में 24 घंटे में कोरोनावायरस संक्रमित 85 लोगों की मौत हुई
Apr 29 2021 6:26PM, Writer:Komal Negi

उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर यह है कि उत्तराखंड में आज 6251 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा दुखद बात यह भी है कि उत्तराखंड में 24 घंटे में कोरोनावायरस संक्रमित 85 लोगों की मौत हुई है। आज की स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक अल्मोड़ा जिले से 198, बागेश्वर जिले से 107, चमोली जिले से 125, चंपावत जिले से 157, देहरादून जिले से 2207, हरिद्वार जिले से 1163, नैनीताल जिले से 673, पौड़ी गढ़वाल जिले से 253, पिथौरागढ़ जिले से 33, रुद्रप्रयाग जिले से 150, टिहरी गढ़वाल जिले से 163, उधम सिंह नगर जिले से 827 और उत्तरकाशी जिले से 195 लोगों के कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। आज देहरादून के आरोग्यधाम अस्पताल में दो लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा एम्स ऋषिकेश में 10, दून मेडिकल कॉलेज में 16., हिमालयन अस्पताल में आठ, कैलाश अस्पताल में चार, लेहमन अस्पताल में दो, मैक्स अस्पताल में तीन, मिलिट्री अस्पताल में दो, ओएनजीसी अस्पताल में एक, महंत इंद्रेश अस्पताल में 8, और सुभारती अस्पताल में एक व्यक्ति की मौत हुई है। इसके अलावा हरिद्वार के आरोग्यधाम अस्पताल में दो, स्वामी भूमानंद अस्पताल में एक, विनय विशाल अस्पताल रुड़की में 5 लोगों की मौत हुई है। नैनीताल के सुशीला तिवारी अस्पताल में एक व्यक्ति की मौत हुई है। बेस अस्पताल श्रीनगर में 9 लोगों की मौत हुई है। जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग में एक व्यक्ति की मौत हुई है। उधम सिंह नगर के अलग-अलग अस्पतालों में 8 लोगों की मौत हुई है और उत्तरकाशी के जिला अस्पताल में एक व्यक्ति की मौत हुई है। हमारी आप से अपील है कि घर पर रहें और सुरक्षित रहें.

उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 174867 मामले
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 5006
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 2167
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 4796
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 3265
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 60141
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 31596
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 21541
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 8589
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 4141
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 3148
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 6686
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 18699
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 5092
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड के 10 जिलों में बारिश-ओलावृष्टि का अलर्ट..आज से करवट बदलेगा मौसम


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home