गढ़वाल: कोरोना काल में 84 किलो गांजा लेकर यूपी जा रहे थे तस्कर..दो कारों से जब्त हुई खेप
आरोपियों ने बताया कि वो पौड़ी गढ़वाल के थलीसैंण से गांजे की खेप लेकर आ रहे थे, जिसे मुरादाबाद में बेचा जाना था।
Apr 29 2021 8:19PM, Writer:Komal Negi
पहाड़ में नशाखोरी का मर्ज युवाओं को भीतर ही भीतर खोखला कर रहा है। नशा तस्करों के खिलाफ हर जिले में बड़े स्तर पर अभियान चल रहा है, तस्करों की गिरफ्तारी भी हो रही है, लेकिन कोरोना काल में भी नशे का काला धंधा फिर भी रुक नहीं रहा। ताजा मामला कोटद्वार का है। यहां पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो कारों से गांजे की बड़ी खेप पकड़ी है। दोनों कारों से 84 किलो गांजा बरामद हुआ। इस मामले में पुलिस ने एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी. रेणुका देवी के निर्देश पर नशीले पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए बड़े स्तर पर अभियान चल रहा है। अभियान के तहत मंगलवार को दुगड्डा पुलिस चौकी के पास गाड़ियों की तलाशी ली जा रही थी। इस दौरान पुलिस ने गुमखाल से कोटद्वार की तरफ जा रही दो कारों को रोका।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: कोरोना पॉजिटिव महिला का सुरक्षित प्रसव..डॉक्टर ने PPE किट पहनकर कराई डिलिवरी
पुलिस ने जब कारों की तलाशी ली तो दोनों ही कारों में पुलिस को अलग-अलग कट्टे मिले। जिनमें गांजा भरा हुआ था। नशे की खेप बरामद होते ही पुलिस ने कार में सवार महिला समेत चारों लोगों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान मुरादाबाद के मऊ क्षेत्र में रहने वाले विकास उर्फ अंकित पुत्र अनिल चौधरी, सुमन देवी पत्नी अनिल चौधरी, बिट्टू पुत्र सूरजभान और ओमवीर पुत्र बहुरन सिंह के रूप में हुई। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वो पौड़ी के थलीसैंण से गांजा लेकर आ रहे थे। जिसे मुरादाबाद में बेचा जाना था। बहरहाल चारों आरोपी अब पुलिस की गिरफ्त में हैं। उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है। बता दें कि प्रदेश में पैर पसार रहे नशे के कारोबार को रोकने के लिए पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के आदेश पर जगह-जगह अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस टीमें नशा तस्करों की धरपकड़ में जुटी हैं।