image: fake remdesivir making company busted in Uttarakhand

उत्तराखंड में नकली रेमडेसिवीर इंजेक्शन बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़..क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई

हैरानी की बात है कि..उत्तराखंड के हरिद्वार, रुड़की और कोटद्वार में अवैध फैक्ट्रियों में नकली रेमडेसिवीर का उत्पादन हो रहा था।
Apr 30 2021 9:37AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

उत्तराखंड में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने नकली रेमडेसिविर बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। उत्तराखंड के हरिद्वार, रुड़की और कोटद्वार में अवैध फैक्ट्रियों में नकली रेमडेसिवीर का उत्पादन हो रहा था। पुलिस ने मीडिया को इस बारे में कुछ खास बातें बताई हैं। पुलिस का कहना है कि ये लोग एक इंजेक्शन को 25 हजार रुपये में बेचते थे। आरोपियों के पास से रेमडेसिविर के 196 नकली इंजेक्शन बरामद किए गए हैं। इसके अलावा 3000 खाली वायल्स भी बरामद की गई हैं। आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वो अब तक दो हजार से अधिक कोरोना मरीजों को नकली रेमडेसिविर के इंजेक्शन बेच चुके हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है। आपको बता दें कि नकली रेमेडिसविर इंजेक्शन कई जगह पकड़ी जा चुकी है। रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी में मेरठ पुलिस ने शुभकामना नर्सिंग होम के नर्सिंग स्टाफ, एक लैब टेक्नीशियन और नीट के छात्र को गिरफ्तार किया था। इस मामले में कुल मिलाकर तीन आरोपियों को पकड़ा गया और तीन रेमडेसिविर इंजेक्शन बरामद किए गए। इन आरोपियों के खिलाफ नौचंदी थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया।



View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home