दुखद: आज तक के एंकर रोहित सरदाना का कोरोना से निधन, अस्पताल में चल रहा था इलाज
बताया जा रहा है कि रोहित कोरोना से संक्रमित थे। मेट्रो अस्पताल नोएडा में भर्ती थे। डाक्टरों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा था।
Apr 30 2021 12:50PM, Writer:Komal Negi
देशभर में कोरोना का कहर जारी है और इस बीच बहुत ही दुखद खबर है। आजतक के चर्चित एंकर और राइट विंग पत्रकार रोहित सरदाना का निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि रोहित कोरोना से संक्रमित थे। मेट्रो अस्पताल नोएडा में भर्ती थे। डाक्टरों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा था। अचानक इसी दौरान इन्हें हार्ट अटैक आ गया और बचाया न जा सका। रोहित के निधन की सूचना मिलते ही आजतक में मातम फैल गया है। किसी को इस मौत को लेकर यक़ीन नहीं हो रहा है। पत्रकार सुधीर चौधरी ने ट्वीट किया है कि ‘अब से थोड़ी पहले जितेंदर शर्मा का फ़ोन आया।उ सने जो कहा सुनकर मेरे हाथ काँपने लगे।हमारे मित्र और सहयोगी रोहित सरदाना की मृत्यु की ख़बर थी।ये वाइरस हमारे इतने क़रीब से किसी को उठा ले जाएगा ये कल्पना नहीं की थी।इसके लिए मैं तैयार नहीं था।ये भगवान की नाइंसाफ़ी है’
यह भी पढ़ें -
श्रीनगर गढ़वाल में 3 मई तक लगा कोरोना कर्फ्यू, DM ने जारी किए आदेश