image: 1407 death due to coronavirus in Dehradun.

देहरादून में कोरोना से बुरा हाल..24 घंटे में 57 मरीजों की मौत, 52 इलाकों में कम्प्लीट लॉकडाउन

देहरादून जिले में अब तक कोरोना के 60141 केस सामने आ चुके हैं। यहां कोरोना से अब तक 1407 लोग दम तोड़ चुके हैं। जिले में 52 कंटेनमेंट जोन हैं।
Apr 30 2021 3:23PM, Writer:Komal Negi

प्रदेश के साथ-साथ राजधानी देहरादून में कोरोना रोगियों की संख्या बढ़ रही है। गुरुवार को प्रदेश में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 6251 नए केस मिले, जबकि 85 मरीजों की मौत हो गई। देहरादून जिले में सबसे अधिक 2207 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। हालात हर दिन बिगड़ रहे हैं। हर दिन हजारों लोग कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं। गुरुवार को दून में कोरोना संक्रमण से जूझ रहे 57 मरीजों की मौत भी हुई है। ये सभी मरीज अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती थे। देहरादून जिले में अब तक कोरोना के 60141 केस सामने आ चुके हैं। ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 40850 है। जिले में इस वक्त कोरोना के 17429 एक्टिव केस हैं। यहां कोरोना से अब तक 1407 लोग दम तोड़ चुके हैं। संक्रमण रोकथाम के लिए देहरादून जिले के 52 इलाके सील किए गए हैं। यहां शहर में फॉरेस्ट कॉलेज, तिब्बतन होम्स बिल्डिंग और बंजारावाला समेत 45 इलाके सील हैं। विकासनगर में ग्राम विधोली और ग्राम कंडोली समेत 3 कंटेनमेंट जोन हैं।

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: अस्पताल में खत्म हुई ऑक्सीजन..50 मरीजों की सांसें अटकी, प्रबंधन के हाथ-पांव फूले
ऋषिकेश में सुमन विहार और डोईवाला में वार्ड नंबर-13 कंटेनमेंट जोन है। कालसी में दो कंटेनमेंट जोन हैं। देहरादून जिले में शहर क्षेत्र के अलावा डोईवाला, हरबर्टपुर, विकासनगर और मसूरी नगर पालिका क्षेत्र में कोविड कर्फ्यू लगा दिया गया है। तमाम कोशिशों के बावजूद स्थिति बिगड़ रही है। स्वास्थ्य सेवाएं दम तोड़ रही हैं। अस्पतालों में बेड फुल हैं। कोरोना मरीजों को बेड नहीं मिल पा रहे। इतना ही नहीं एंबुलेंस के लिए भी घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। बाजार से ऑक्सीजन फ्लो मीटर, ऑक्सीजन मास्क और पल्स ऑक्सीमीटर जैसे उपकरण गायब हो गए हैं। कोरोना वायरस की दूसरी लहर पहले से ज्यादा घातक है। दून मेडिकल कॉलेज में 21 से 23 अप्रैल के बीच सिर्फ तीन दिनों में 37 लोगों की मौत हो गई। यहां संक्रमण के मामले बढ़ने के साथ ही कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है, जो कि चिंता का विषय है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home