उत्तराखंड के 4 जिलों में बेहद खतरनाक हुआ कोरोना.. टॉप पर देहरादून और हरिद्वार
प्रदेश के 4 जिलों में कोरोना घातक साबित हो रहा है और इन 4 जिलों में तेजी से केस बढ़ रहे हैं। जानिए वे चार जिले कौन से हैं जहां पर कोरोना बेकाबू हो रहा है
Apr 30 2021 5:32PM, Writer:Komal Negi
प्रदेश में कोरोना के कारण हाहाकार मचा हुआ है और परिस्थितियां हाथ से निकल रही हैं। आए दिन अलग-अलग जिलों में कोरोना रिकॉर्ड तोड़ रहा है। मैदानी जिलों में कोरोना के कारण जो स्थितियां पैदा हुई हैं वे चिंताजनक हैं। उत्तराखंड के 4 जिले ऐसे हैं जहां पर कोरोना बेकाबू हो रखा है और तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है चलिए आपको बताते हैं कि प्रदेश के वे 4 जिले कौन से हैं जहां पर यह जानलेवा संक्रमण आग की तरह फैल रहा है। सबसे पहले बात करते हैं राजधानी देहरादून की जहां पर कोरोना तेजी से फैल रहा है और लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। राजधानी देहरादून में अब तक 64263 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं, जिनमें से 43,329 मरीज स्वस्थ हो गए हैं और अब राजधानी देहरादून में 19,000 एक्टिव केस बचे हुए हैं। मृत्यु दर की बात करें तो देहरादून में 1,479 मरीजों की मृत्यु हो गई है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में बदला मौसम..10 जिलों में अगले 3 दिन होगी झमाझम बारिश
बीते गुरुवार को देहरादून में 10,479 सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए हैं। वहीं गुरुवार को देहरादून के 6,517 टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आई है एवं 2207 रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। बढ़ते हैं दूसरे जिले की तरफ। वह जिला है हरिद्वार जिला। हरिद्वार जिले में भी कोविड के केस तेजी से बढ़ रहे हैं जो कि चिंताजनक है। हरिद्वार जिले में अब तक 33615 लोगों को यह वायरस अपनी चपेट में ले चुका है जिनमें से 20404 मरीज स्वस्थ हो गए हैं और अब हरिद्वार जिले में 12238 एक्टिव केस बचे हुए हैं। बात करें मृत्यु दर की तो हरिद्वार जिले में कुल 251 मरीजों ने दम तोड़ा है। बीते गुरुवार को हरिद्वार जिले से सबसे अधिक सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए। हरिद्वार जिले से कल 14,124 सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए। इसी के साथ गुरुवार को हरिद्वार के 10,831 टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जबकि 1,163 से टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: CM तीरथ सिंह रावत के प्रमुख सलाहकार नियुक्त हुए डा. आरबीएस रावत
प्रदेश की टॉप 4 जिलों में तीसरा जिला है नैनीताल जिला जहां पर इस संक्रमण के फैलने से स्वास्थ्य विभाग चिंता में आ रखा है। नैनीताल जिले में अब तक 23213 पॉजिटिव केस मिले हैं जिनमें से 15,824 मरीज स्वस्थ हो गए हैं और अब जिले में 6871 संक्रमित मरीज मौजूद हैं। मृत्यु दर की बात करें तो अबतक जिले में 391 मरीजों ने दम तोड़ दिया है। गुरुवार को जिले में 2,007 सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए। वहीं गुरुवार को नैनीताल जिले में 2,318 सैंपल नेगेटिव आए हैं जबकि 673 सैंपल पॉजिटिव आए हैं।बढ़ते हैं चौथे और आखिरी जिले की तरफ। वह जिला है उधम सिंह नगर जहां पर 19,923 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं जिनमें से 14,315 मरीज स्वस्थ हो गए हैं और अब यूएस नगर में 1,774 एक्टिव केस बचे हुए हैं। बात करें मृत्यु दर की तो जिले में अब तक 21 मरीजों ने दम तोड़ दिया है। बीते गुरुवार को यूएसनगर में 2,967 सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए। कल जिले में 827 लोगों के अंदर कोविड की पुष्टि हुई।