रुद्रप्रयाग के बाद उत्तरकाशी में बादल फटने की सूचना, बाढ़ जैसे हालात..देखिए वीडियो
उत्तरकाशी जिले के कुमराणा गांव में भारी बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि गांव पानी से लबालब हो गया है।
May 3 2021 7:17PM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड में अलग-अलग जिलों में भारी बारिश के बाद अब बाढ़ की खबरें सामने आ रही है। एक तरफ रुद्रप्रयाग में दो जगह बादल फटने की खबरें सामने आई है तो दूसरी तरफ उत्तरकाशी जिले के कुमराणा गांव में भारी बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरीके से कुमराणा गांव पानी से लबालब हो गया है। बताया जा रहा है कि यहां भी बादल फटा है खेतों में पानी भर चुका है और फिलहाल किसी जनहानि की सूचना नहीं है। आपको बता दें कि मौसम विभाग ने पहले ही उत्तराखंड के अलग-अलग जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी थी। उत्तरकाशी जिला एक ऐसा जिला है जहां अक्सर आपदाएं आती रही हैं। एक बार फिर से यहां भारी बारिश के बाद बाढ़ ने विकराल रूप ले लिया है। लोगों के घरों खेतों में पानी लबालब है। उधर रुद्रप्रयाग के खांकरा और नरकोटा में भी बादल फटने की खबरें सामने आई हैं हालांकि वहां किसी जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। दखिए वीडियो
यह भी पढ़ें - बड़ी खबर: रुद्रप्रयाग जिले में दो जगह बादल फटने की सूचना