image: Cloud burst in Ghat market of Chamoli district

बड़ी खबर: चमोली जिले में बादल फटने की सूचना..भारी तबाही की खबर..देखिए वीडियो

खबूर है कि चमोली जिले के घाट बाजार में बादल फटने की सूचना है खबर है कि बादल फटने से यहां भारी तबाही मची है।
May 4 2021 6:50PM, Writer:Komal Negi

उत्तराखंड से अभी-अभी एक बड़ी खबर आ रही है। चमोली जिले के घाट बाजार में बादल फटने की सूचना है खबर है कि बादल फटने से यहां भारी तबाही मची है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक यहां तेज बारिश के साथ अचानक बिजली कड़की, जिसके बाद बाजार के ऊपर पहाड़ से भारी मात्रा में पानी आया है। मिली जानकारी के मुताबिक यहां कई घरों में पानी घुस गया है और मकानों एवं दुकानों को क्षति पहुंची है। खबर यह भी है कि कई दुकानें मलबे में दब चुकी है और कुछ मकान टूटने की भी खबर है। आपको बता दें कि उत्तराखंड में इस वक्त भारी बारिश के बीच बादल फटने की घटनाएं सामने आ रही है। बीते दिन ही उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग जिले में तीन जगहों पर बादल फटने की खबर सामने आई थी। इसके अलावा टिहरी में भी बादल फटने की खबर सामने आई थी। भारी बारिश और बादल फटने से लोग आशंकित हैं और डरे सहमे हैं। इस बारे में आगे जो भी जानकारी मिलेगी हम आप तक जरूर पहुंचाएंगे।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: कोरोना के मोर्चे पर गुड न्यूज..आज 5696 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे..देखिए रिपोर्ट

सब्सक्राइब करें -


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home