image: Mother daughters committed suicide in Khatima

उत्तराखंड: शराब पीकर पत्नी-बेटियों को पीटता था पति..पत्नी ने दो बेटियों के साथ की खुदकुशी

खुदकुशी से पहले मां ने चुन्नी से दोनों छोटी बच्चियों के हाथ अपने हाथ से बांधे और नहर में कूद गई। रविवार को जब इन तीनों की लाशें बरामद हुईं तो मौके पर मौजूद हर शख्स की आंखें भर आईं, दिल दर्द से तड़प उठा।
May 5 2021 9:32PM, Writer:Komal Negi

शराब की लत सिर्फ एक इंसान को ही नहीं, उसके पूरे परिवार को भी बर्बाद कर देती है। अब ऊधमसिंहनगर के खटीमा में ही देख लें। यहां पति की शराब की लत से परेशान एक महिला अपनी दो मासूम बच्चियों संग नहर में कूद गई। रविवार को जब इन तीनों की लाशें बरामद हुईं तो मौके पर मौजूद हर शख्स की आंखें भर आईं, दिल दर्द से तड़प उठा। खुदकुशी से पहले मां ने चुन्नी से दोनों छोटी बच्चियों के हाथ अपने हाथ से बांधे और नहर में कूद गई। रविवार को जब तीनों की लाशें मिली तब भी उनके हाथ आपस में बंधे हुए थे। महिला ने खुदकुशी क्यों की, ये भी पता चल गया है। महिला के भाई मोहम्मद अशफाक ने इस संबंध में मृतक के पति के खिलाफ खुदकुशी के लिए उकसाने और शारीरिक-मानसिक प्रताड़ना का केस दर्ज कराया है।

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड के होनहार को मिला बड़ा जिम्मा..NHRC के कार्यकारी अध्यक्ष बने प्रफुल्ल पंत
पुलिस को दी गई तहरीर में अशफाक ने बताया कि उसकी बहन सिम्मी का निकाह वार्ड नंबर 3 इस्लामनगर में रहने वाले इरफान से हुआ था। शादी के बाद दंपति की दो बेटियां और एक बेटा हुआ। अशफाक का कहना है कि इरफान को शराब की लत थी। वो नशे में पत्नी और बेटियों के साथ अक्सर मारपीट करता था। 1 मई की रात भी यही हुआ। इरफान ने रात दस बजे पत्नी सिम्मी(35) और 10 वर्षीय फलक और 9 साल की अजना को बेरहमी से पीटा। मारपीट के बाद आरोपी ने तीनों को घर से निकाल दिया। घटना के वक्त 12 साल का बेटा फरमान घर पर ही था। रोज-रोज की प्रताड़ना से तंग आकर सिम्मी ने बेटियों समेत शारदा नहर में कूदकर जान दे दी। दो मई को तीनों के शव मझोला रेलवे क्रासिंग के पास मिले। घटना के बाद से आरोपी इरफान फरार है, पुलिस उसकी तलाश कर रही है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home